केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह बोले- सकुशल घर लौटा J&K के बारामूला में अगवा किया गया बीजेपी कार्यकर्ता
नगरपालिका समिति वतरगाम के उपाध्यक्ष मेहराजुद्दीन मल्ला का जिले के रफियाबाद इलाके के मरजीगुंड में कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार सुबह कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कथित रूप से अगवा किया गया बीजेपी कार्यकर्ता सकुशल घर लौट आया है. केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी.
सिंह ने ट्वीट किया, 'यह जानकर सुकून मिला कि आज सुबह सोपोर में अगवा किए गए, बीजेपी के हमारे एक साथी मेहराजुद्दीन मल्ला सकुशल घर लौट आए हैं'
Relieved to learn that our colleague in #BJP,Mehrajudin Malla who was abducted in Sopore this morning, is back home safe.While Security forces and @JmuKmrPolice deserve all appreciation,where are the #Kashmir Apologists who lose no time in making unsubstantiated charges against
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) July 15, 2020
इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि नगरपालिका समिति वतरगाम के उपाध्यक्ष मेहराजुद्दीन मल्ला का जिले के रफियाबाद इलाके के मरजीगुंड में कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया. वह उस समय सोपोर जा रहे थे.
कुछ दिन पहले हो चुकी है बीजेपी नेताओं की हत्या
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में 8 जुलाई को आतंकवादियों ने बीजेपी नेता शेख वसीम बारी, उनके भाई और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
केंद्र में सत्ता में आने के बाद से बीजेपी लगातार आतंकवादग्रस्त कश्मीर को आतंकमुक्त करने के साथ ही घाटी में अपनी राजनीतिक और संगठनात्मक गतिविधियां बढ़ा रही है. बीजेपी कश्मीर में न केवल अपनी राजनीतिक ज़मीन तैयार कर रही है, बल्कि वहां के स्थानीय नेताओं को तैयार कर घाटी से राष्ट्रवाद की आवाज़ भी उठाने के लिए काम कर रही है.
हालांकि, बीजेपी को पिछले चार सालों में इसका नुकसान भी उठाना पड़ा है. 2 नवंबर 2017 को आतंकियों ने कश्मीर के शोपियां में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्क्षय गौहर भट्ट का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी. वहीं, 4 मई 2019 को आतंकियों ने कश्मीर अनंतनाग ज़िले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुल मोहम्मद मीर की हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें-
यूपी: बोर्ड परीक्षा में 8 लाख बच्चे हिंदी में फेल, विशेषज्ञों ने जताई चिंता
भारत-चीन विवाद: लद्दाख में फिंगर एरिया से पीछे नहीं हट रहा है चीन- सूत्र