BJP Telangana Chief Bandi Sanjay Hits Out At TRS: बीजेपी के तेलंगाना चीफ बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) ने कहा कि BJP कार्यकर्ता ऐसे 'गुंडे' हैं, जो लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान टीआरएस पर हमला करते हुए कहा कि आपके (TRS) पास पैसा है, ताकत है और पुलिस की मदद से आप 'दादागिरी' कर रहे हैं, लेकिन हम आपसे बड़े गुंडे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी गरीबों के लिए और तेलंगाना को बचाने के लिए 'गुंडागीरी' करेगी.


हाल ही में तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार ने जनगांव जिले के एक गांव में प्रवेश कर अपनी एक हज़ार किलोमीटर की 'पदयात्रा' पूरी की. अपनी कुल 82 दिनों की 'प्रजा संग्राम यात्रा' के तीन चरणों में कुमार ने 34 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने बुधवार दोपहर को अप्पीरेड्डीपल्ले गांव में एक विशेष रूप से निर्मित तोरण का अनावरण किया.






 


इसलिए शुरू की थी पदयात्रा


BJP ने कहा था, कुमार ने तेलंगाना के लोगों की समस्याओं को समझने के लिए और ''उन्हें विश्वास और आश्वासन दिलाने के लिए कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली BJP सरकार उनका ख्याल रखने के लिए है, पदयात्रा शुरू की थी''. कुमार की 'पदयात्रा' पिछले साल 28 अगस्त को हैदराबाद में चारमीनार के पास प्रसिद्ध भाग्यलक्ष्मी मंदिर से शुरू हुई थी.


कई वर्गों के लोगों से मिले


अपनी 'पदयात्रा' के दौरान, कुमार ने तेलंगाना के लोगों के सामने आने वाले कई मुद्दों को सुना, विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात की और विभिन्न समस्याओं पर हजारों अभ्यावेदन प्राप्त किए. राज्य BJP प्रमुख ने तेलंगाना सरकार को पत्र लिखकर उन मुद्दों को रेखांकित किया जो 'पदयात्रा' के दौरान उनके सामने आए थे. 


ये भी पढ़ें- CBI Raids: केजरीवाल के घर मिले थे 4 मफलर, सिसोदिया के यहां केवल कॉपी-पेंसिल मिलेंगे, CBI रेड पर बोले राघव चड्ढा


टीआरएस ने कहा ये


आज ही तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने 2002 गुजरात दंगों में बिल्कीस बानो के सामूहिक बलात्कार और उनके परिजन की हत्या से संबंधित मामले के 11 दोषियों का ‘‘स्वागत किए जाने’’ का जिक्र करते हुए कहा कि जेल से छूटकर आए बलात्कारियों और हत्यारों का एक विशेष विचारधारा के लोगों द्वारा स्वागत किया जाना एक सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा है. तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य कविता ने ट्वीट किया कि इस अत्यंत खतरनाक परंपरा को शुरुआत में ही रोक देना जरूरी है.


ये भी पढ़ें- ‘अगर एक्शन सही भी हो तो...’, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी पर जानें क्या बोली कांग्रेस