नई दिल्ली/बैंगलूरु: कर्नाटक में बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनना तय है. बीजेपी 222 सीटों में से करीब 119 सीटों पर आगे चल रही है. बहुमत का आंकड़ा 112 है ऐसे में बीजेपी को अब जेडीएस के साथ की भी जरुरत नहीं होगी. बीजेपी की इस शानदार जीत के बाद दिल्ली से लेकर कर्नाटक की राजधानी बैंगलूरु तक जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों पर नाच रहे हैं और पटाखे फोड़ रहे हैं.
बीजेपी की बढ़त से खुश पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने राज्य में जश्न मनाया. बीजेपी के झंडे लहराते हुए और ढोल की थाप पर थिरकते पार्टी के कार्यकर्ताओं और कुछ नेताओं ने बैंगलुरू में पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया. कई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के समर्थन में नारेबाजी भी की.
दिल्ली में भी पार्टी कार्यकर्तओं ने दफ्तर के बाहर जश्न मनाया है. कर्नाटक में बीजेपी की जीत से यूपीए की सरकार देश के महज तीन राज्यों में सिमट कर रह गई है. अब नडीए के खाते में 21 राज्य शामिल हो गए हैं. साल 2004 में बीजेपी को 28% में 79 सीट जबकि 35% में भी 65 सीटें मिली थी. साल 2008 में कम वोट पर ही बीजेपी जीत गई.
बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा ने इस बार शिवमोग्गा जिला की शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ा. भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर साल 2011 में येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने अपनी खुद की कर्नाटक जनता पार्टी बनाई थी. लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान वह वापस बीजेपी में आ गए.
कहां-कहां है एनडीए की सरकार?
कर्नाटक सहित अब देश के 21 राज्यों एनडीए की सरकार है. ये राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, सिक्किम और नागालैंड हैं.
वहीं, कर्नाटक हाथ से निकलने के बाद देश के तीन राज्यों पंजाब, मिजोरम और पुड्डुचेरी में ही कांग्रेस की सरकार बची है.
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की 224 में से 222 सीटों के लिए 12 मई को मतदान हुआ था. वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे 38 केंद्रों पर शुरू हुई. आर आर नगर सीट पर कथित कदाचार की वजह से चुनाव टाल दिया गया जबकि जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित किया गया है.
यह भी पढ़ें-
गैर इरादतन हत्या के मामले में सिद्धू पर SC का फैसला कल, जेल गए तो राजनीतिक करियर लगभग खत्म
Karnataka Election Results 2018: रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत, सरकार बनना तय