Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए आपत्तिजनक बयान को लेकर बीजेपी ने प्रदर्शन किया है. बंगाल बीजेपी के कार्यकर्ताओं का ये प्रदर्शन काफी अनूठा रहा, क्योंकि उन्हें ममता की तस्वीर को शहद खिलाते हुए देखा गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं, ताकि ममता की भाषा मीठी हो जाए. पश्चिम बंगाल बीजेपी ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. 


पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीजेपी के यूथ विंग की तरफ से ममता के खिलाफ रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे यहां रैली में 19वीं सदी से विद्वान और राज्य के आइकन ईश्वरचंद्र विद्यासागर के जरिए लिखित एक लोकप्रिय प्राइमर 'बरनापरिचय' को लेकर भी आए हैं. उन्होंने कहा कि विद्यासागर के जरिए लिखी गई इस किताब की प्रतियां यहां इसलिए लाएं हैं, ताकि ममता को बंगाली भाषा की समृद्धि के बारे में बताया जा सके. 






टीएमसी ने कहा- बीजेपी को आत्मनिरीक्षण की जरूरत


वहीं, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कहा कि बीजेपी को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है. पार्टी ने कहा कि बीजेपी के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और अन्य नेता ममता बनर्जी के खिलाफ आए दिन अपमानजनक तरीके से बात करते हैं. ममता पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर बंगाल के लिए मनरेगा फंड जारी करने की मांग को लेकर अपने हालिया धरने के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. 


बीजेपी ने क्या कहा? 


बीजेपी के युवा नेता इंद्रनील खान ने कहा, 'जिस तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी जैसे सम्मानित नेता के बारे में बात की, हम उसकी निंदा करते हैं. यह बंगाल की संस्कृति और हमारी विरासत के खिलाफ है.' उन्होंने आगे कहा, 'यह विद्यासागर जैसे दिग्गजों के आदर्शों के भी खिलाफ है, जिन्होंने बंगालियों को समृद्ध भाषा से परिचित कराने के लिए 'बरनापरिचय' की शुरुआत की थी. हम प्रतीकात्मक कदम के तौर पर मुख्यमंत्री (फोटो में) के होठों पर शहद खिला रहे हैं.'


यह भी पढ़ें: बंगाल का फंड रोकने पर केंद्र पर भड़कीं ममता बनर्जी, सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ धरना दे रही हैं CM