नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं. इस कड़ी में बीजेपी ने अलग-अलग राज्यों से करीब 150 कार्यकर्ताओं को दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए बुला लिया है. ये 150 कार्यकर्ता प्रचार के लिए दिल्ली में पहुंच भी गए हैं. बीजेपी के बाहर के ये सभी कार्यकर्ता मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब से आए हैं. इनमें कुछ विधायक, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी हैं. इन लोगों को अलग विधानसभा में अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. इन जिम्मेदारियों में प्रचार प्रसार, बूथ मैनेजमेंट और बूथ लेवल मीटिंग जैसे काम शामिल हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है जब बीजेपी दूसरे राज्यों से अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी राज्य में बुला रही है. विधानसभा चुनावों में बीजेपी अपने अलग-अलग राज्यों के कार्यकर्ताओं को चुनावी राज्यों में भेजती है और इनको अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाती है. गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों में भी ऐसा किया गया था. तब दिल्ली बीजेपी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भेजा गया था.
दिल्ली बीजेपी के महासचिव राजेश भाटिया का कहना है कि "जब भी किसी राज्य में चुनाव होता है तो अन्य राज्यों के बीजेपी कार्यकर्ता स्वेच्छा से अन्य राज्यों में काम करने जाते हैं. कार्यकर्ता की इच्छा होती है कि मेरे पास समय है, अनुभव है, क्षमता है और मैं क्षमता का प्रयोग अपनी पार्टी को जिताने के लिए राज्य में करूं."
राजेश भाटिया ने बताया कि ऐसे कार्यकर्ता जो कि बाहर से आते है प्रचार करने उनको प्रवासी कार्यकर्ता कहते हैं. उनका कहना था कि "प्रवासी कार्यकर्ता राज्यों में काम के लिए आते हैं. संगठन के चुनाव में उसका लाभ होता है. उनका किसी से कोई स्वार्थ नहीं होता है वो बस संगठन के लिए आते हैं. ये सभी जो भी कमी होती है उसको बताकर पार्टी को मजबूत करते हैं." फिलहाल अभी 150 कार्यकर्ता आ गए हैं. वहीं जैसे-जैसे चुनाव प्रचार बढ़ेगा वैसे और राज्यों से भी कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें-
एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनते बिगड़ते रिश्ते