श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना पर पीएम मोदी, उमर अब्दुल्ला समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.


पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अपने तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की मैं निंदा करता हूं. जम्मू-कश्मीर में अच्छा काम कर रहे थे.  दुख की इस घड़ी में मेरे विचार उनके साथ है. उनकी आत्मा को शांति मिले.






जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से भयानक खबर आ रही है. मैं आतंकी हमले में 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं. अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे और उनके परिवारों को इस कठिन समय के दौरान शक्ति दे.


जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि आज कुलगाम के YK पोरा में आतंकवादियों ने फ़िदा हुसैन याटू, उमर राशिद बेग और उमर रमज़ान हजाम की गोली चलाई. उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.


पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. सर्च ऑपरेशन जारी है.


न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन माने जाने वाले ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है.