Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार (13 जुलाई) को एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें "किसी भी कीमत पर" सत्तारूढ़ पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि वे भारत की विकास दर से नाखुश हैं.


जयपुर में राज्य भाजपा कार्यसमिति की बैठक में बोलते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. 


'हमें रहना होगा सावधान' 


केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'हमारे विरोधी जिसमें यह सच है कि विदेशी ताकतें भी शामिल हैं. ये चाहते हैं कि हमारे देश में कैसे भी बीजेपी की सरकार ना रहे. जिस तेजी से भारत बढ़ रहा है, ये हमारे विरोधियों को रास  नहीं आ रहा है.' उन्होंने आगे कहा, 'कई ताकतें बीजेपी को नुकसान पहुंचना चाहती है. हमें इसे लेकर सतर्क रहना होगा.'


राहुल गांधी पर साधा निशाना 


राहुल गांधी को बालकबुद्धि कहते हुए उन्होंने कहा, 'विपक्ष ने लोकसभा चुनाव के दौरान अग्निवीर और न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में झूठ बोला और कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की जरूरत है. 


CM भजन लाल और PM मोदी को लेकर कही ये बात 


CM भजन लाल शर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'उन्होंने बहुत कम समय बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने मेनिफेस्टों की 45 प्रतिशत वादों को पूरा कर दिया है. मैंने उन्हें दिल से बधाई देता हूं. 


प्रधानमंत्री मोदी को लेकर उन्होंने कहा, 'इस बार के लोकसभा चुनाव चमत्कारी थे. 62 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई पीएम दो पूर्ण कार्यकाल पूरा करने के बाद तीसरे कार्यकाल के लिए वापस आया है. हमें इतिहास बनाया है और यह एक असाधारण उपलब्धि है.'


ये भी पढ़ें: CM एकनाथ शिंदे से लेकर उद्धव ठाकरे तक, अनंत अंबानी-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे महाराष्ट्र के ये नेता