BJP Working Committee Meeting: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार (14 जुलाई 2024) को लखनऊ में यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा, 'यूपी लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए कार्यकर्ताओं को हताश होने की जरूरत नहीं है और वो बैकफुट पर न आएं, क्योंकि सभी ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी को निभाया है. कभी-कभी आत्मविश्वास का खामियाजा भी भुगतना पड़ता है.'
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हुए नुकसान के बाद ये बीजेपी कार्यसमिति की पहली बैठक थी. बैठक में CM योगी (Yogi Adityanath) ने कहा, 'सभी के सहयोग से हमारी सरकार ने सूबे को माफियाओं से मुक्त किया है और आज सुरक्षा का माहौल है. पहले मोहर्रम में ताजिया के नाम पर घरों को तोड़ा जाता था, लेकिन अब किसी भी तरह की मनमानी नहीं चलती है.'
डकैतों से मुक्त कर दूंगा- योगी
योगी आदित्यनाथ ने संबोधन के दौरान कहा, एक बार बुंदेलखंड के चित्रकूट (Chitrakoot) गया तो वहां के अधिकारियों से पूछा कि चित्रकूट में अच्छे होटल और धर्मशाला क्यों नहीं बन रहे तो बताया गया कि अगर कोई यहां निवेश करेगा तो उसका अपहरण कर लिया जाएगा. मैंने साफ कह दिया कि अगली बार यहां तब आऊंगा, जब इस जगह को डकैतों से मुक्त कर दूंगा. आज न सिर्फ चित्रकूट बल्कि पूरा बुंदेलखंड गुंडों और माफियाओं से मुक्त हो चुका है.'
'ये तो पहले ही हो जाना चाहिए था'
CM योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा. वो बोले, UP को गुंडों और माफियाओं से मुक्त कराने का काम तो पहले ही हो जाना चाहिए था. देश 1947 में आजाद हुआ, लेकिन तब से कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया गया था.
यूपी में किसे कितनी सीटें मिलीं?
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha Elections) में भारतीय जनता पार्टी को UP में तगड़ा झटका तब लगा जब उसकी सीटें घटकर 33 रह गईं. वहीं समाजवादी पार्टी ने सूबे की 37 सीटों पर जीत का परचम लहराया. कांग्रेस के खाते में भी छह सीटें आईं और उसने अपने प्रदर्शन की बदौलत सूबे में अपनी वापसी सुनिश्चित की.
ये भी पढ़ें: Arun Govil: 'राम' का एक रुपए नहीं हुआ खर्च और पहुंच गए संसद, जानें पार्टी ने कितनी दी प्रचार के लिए रकम