2024 Lok Sabha Election: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर तो कस ली है लेकिन देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियां इसी उधेड़बुन में लगी हैं कि किसके साथ गठबंधन करें और क्या विकल्प हो सकते हैं तो वहीं बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ काम करना भी शुरू कर दिया है. ये तो पता ही है कि पार्टी ने राज्य के 2019 के चुनाव में हारी हुई सीटों को सेटल करने के लिए मंत्रियों को तैनात किया है. अब इसके अलावा खबर है कि पार्टी एक नई टीम का गठन करने जा रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, ये टीम उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रमुख भूपेंद्र चौधरी के नेतृत्व में काम करेगी. ये टीम बदलाव के साथ काम करने वाली है. जिसमें 15 से 20 पदाधिकारियों के साथ-साथ कम से कम 4 से 6 क्षेत्रीय पार्टियों के प्रमुख शामिल होंगे. बीजेपी की ओर से लोकसभा की 66 सीटों पर मंत्री, पदाधिकारी और विस्तारकों को तैनात किया जाएगा. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इसके लिए एक सूची टॉप लेवल पर तैयार की जा रही है और इस प्रक्रिया में एक सप्ताह का समय लग सकता है.
बीजेपी के मीडिया विभाग में होगा बदलाव
इसी तरह भूपेंद्र सिंह चौधरी की टीम को भी इसी महीने तक तय कर लिया जाएगा. जिसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से पार्टी समय आने पर दे देगी. इसके साथ ही पार्टी के मीडिया डिपार्टमेंट की ओवरहालिंग की जाएगी. भले बीजेपी के पदाधिकारियों की संख्या 40 से 20 को भी पार न कर पाए लेकिन मीडिया विभाग में पूरी तरह से बदलाव देखने को मिल सकता है. पदाधिकारी स्तर पर कम बदलाव को लेकर पार्टी ने साफ किया कि जिस तरह से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल आगे बढ़ा दिया गया, उसी तरह से यही नियम राज्य स्तर पर भी लागू होता है.
इन पार्टियों के साथ गठबंधन की उम्मीद
इसी के साथ-साथ यूपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के चुने जाने के बाद लोकसभा चुनाव तक चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष को नहीं चुना जाएगा. जो पदाधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं, उनको हटाने का कोई कारण भी नहीं दिखता है. वहीं, अगर गठबंधन की बात करें तो ओम प्रकाश राजभर की पार्टी एसबीएसपी की पार्टी के साथ लगभग ये डील फाइनल हो चुकी है और अनुप्रिया पटेल के अपना दल और संजय निषाद की निषाद पार्टी के साथ ये जारी रहेगा. राजभर की बात की जाए तो अगर सबकुछ ठीक ठाक चलता रहा तो उन्हें एक या दो लोकसभा सीट दी जा सकती हैं. दावा यहां तक किया जा रहा है कि राजभर के खाते में घोसी लोकसभा सीट आ सकती है.
मोदी-योगी की जोड़ी पर भरोसा
जिस तरह से पिछले साल विधानसभा चुनावों में मोदी-योगी हिट फैक्टर था, उसी तरह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी इस हिट जोड़ी को जमकर भुनाना चाहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने गुजरात में ऐतिहासिक जीत हासिल की, उसी तरह की उम्मीद बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में रख रही है. इसी के तहत पार्टी ने मिशन 80 का टारगेट रखा है. साल 2014 के चुनाव में 73 सीटें मिलीं तो साल 2019 के चुनाव में 62 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. मगर इस बार बीजेपी ने टारगेट बड़ा रखा है और इसकी तैयारियों में भी लग गई है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी का मेगा प्लान तैयार, यूपी में मार्च से शुरू होगी रणनीति