योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ का समय तय, इस नेता को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर
रतीय जनता पार्टी की सरकार के गठन से पहले प्रोटेम स्पीकर का नाम भी तय हो गया है. बीजेपी विधायक रमापति शास्त्री को राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है.
![योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ का समय तय, इस नेता को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर BJP Yogi Adityanath to take oath as CM of Uttar Pradesh for on March 25, know time योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ का समय तय, इस नेता को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/18/15e26ca9aabc9d33a1d4017d88a75f24_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश में 25 मार्च को भातीय जनता पार्टी की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना है. इसके लिए तारीख पहले ही तय कर दी गई थी और अब वक्त का भी खुलासा हो गया है. योगी आदित्यनाथ शुक्रवार 25 मार्च को शाम 4.30 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.10 मार्च को आए चुनावी नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत हासिल की है, जिसके बाद अब सरकार गठन हो रहा है.
भारतीय जनता पार्टी की सरकार के गठन से पहले प्रोटेम स्पीकर का नाम भी तय हो गया है. बीजेपी विधायक रमापति शास्त्री को राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. रमापति शास्त्री 26 मार्च को यूपी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ लेंगे.
किन्हें मिले है न्योता
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए बीजेपी संगठन ने बीजेपी शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और पांच उपमुख्यमंत्रियों को बुलावा भेजा है. इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए यूपी के बड़े उद्योगपतियों और आईएमए को को भी न्योता भेजा गया है.
नाथ संप्रदाय समेत सभी बड़े मठों के साधू संतों को भी बुलावा भेजा गया है. बाबा रामदेव, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या हरिद्वार समेत देश के कई राज्यों से जुड़े संतों को भी निमंत्रण दिया गया है. यही नहीं पार्टी ने यूपी के चुनावी अभियान में लगे 2500 प्रवासी कार्यकर्ताओं को भी बुलाया है.
कैसी हैं तैयारियां?
शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारतीय जनता पार्टी बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रही है. एयरपोर्ट से इकाना स्टेडियम और बीजेपी कार्यालय तक विशेष रूट पर सजावट की जाएगी. इसके अलावा लखनऊ में 130 चौराहों को खास तरह से सजाया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)