Lok Sabha Election 2024: साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. इस बीच बीजेपी ने बुधवार (3 जनवरी) को युवा, महिला, किसान और अल्पसंख्यक मोर्चा सहित अन्य मोर्चे के प्रभारियों की घोषणा की. 


युवा मोर्चा का प्रभारी सुनील बंसल को बनाया गया है. वहीं बैजयंत पांडा को महिला मोर्चा प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई. साथ ही बंदी संजय कुमार को किसान मोर्चा का प्रभारी बनाया गया. अनुसूचित जाति (SC) मोर्चा का प्रभारी तरुण चुग और अनुसूचित जनजाति (ST) मोर्चा का प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल को बनाया गया है.


इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) मोर्चा के प्रभारी की जिम्मेदारी विनोद तावड़े और अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम को बनाया गया है. 




बीजेपी ने की थी मीटिंग 
बीजेपी ने ये निर्णय ऐसे समय पर लिया है जब मंगलवार (2 जनवरी) को ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक हुई. मीटिंग में पार्टी महासचिव सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव और मनसुख मंडाविया सहित कई नेता शामिल रहे थे.


मीटिंग में क्या निर्णय हुए?
बीजेपी की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि पार्टी के कार्यकर्ता 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से अयोध्या में राम मंदिर जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं की सहायता करेंगे. 22 जनवरी को होने वाले समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई लोगों को आमंत्रित किया गया है. 


न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बीजेपी सूत्रों के हवाले से बताया कि बैठक में अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों और रणनीति पर भी चर्चा की गई. बीजेपी के एक सूत्र ने बताया कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले नए सदस्यों के पार्टी में शामिल होने की समीक्षा के लिए हाल ही में वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी गठित की है.


इनपुट भाषा से भी. 


ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की वायनाड सीट पर फंसा पेंच? क्यों हो रही है चर्चा