कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मीम पोस्ट करने वाली बीजेपी युवा मोर्चा से जुड़ी प्रियंका शर्मा जेल से रिहा हो गई हैं. रिहा होने के तुरंत बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रियंका शर्मा ने कहा है कि मैं इस मामले में माफी नहीं मांगूंगी और केस लड़ूंगी. दरअसल कल सुप्रीम कोर्ट ने प्रियंका को यह कहकर जमानत दे दी थी कि वह रिहा होते ही तुरंत लिखित माफी मांगेंगी और उसमें लिखेंगी कि किसी की भावना आहत करने का इरादा नहीं था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका शर्मा ने क्या कहा है

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका शर्मा ने कहा है, ‘’मुझे सुप्रीम कोर्ट ने कल ही जमानत दे दी थी, लेकिन मुझे आदेश के 10 घंटे बाद भी रिहा नहीं किया गया.’’ प्रियंका ने आरोप लगाया कि इस दौरान मुझे मेरे परिवार और मेरे वकील से भी नहीं मिलने दिया गया. वह मुझे बार-बार माफी मांगने को कह रहे थे.’’



प्रियंका की रिहाई में हुई देरी से SC नाराज़

वहीं, प्रियंका शर्मा की रिहाई में देरी के लिए आज सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है. कल कोर्ट ने प्रियंका की तुरंत रिहाई का आदेश दिया था. बावजूद इसके प्रियंका की रिहाई में देरी की गई. प्रियंका के परिवार की तरफ से आज वरिष्ठ वकील नीरज किशन कौल ने कोर्ट को जानकारी दी कि सुबह तक प्रियंका को रिहा नहीं किया गया है. इस पर नाराजगी जताते हुए दो जजों की बेंच की अध्यक्षता कर रहीं जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने कहा, "हमारा आदेश आने के आधे घंटे के भीतर रिहाई हो जानी चाहिए थी. अगर ऐसा अब तक नहीं हुआ है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे."

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल कुछ दिनों पहले अमेरिका के न्यूयॉर्क में मेट गाला इवेंट में अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा एक अनोखी ड्रेस पहनकर नए लुक में पहुंची थीं. इसमें उनके बाल इधर-उधर बिखरे हुए थे. जैसे ही प्रियंका की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड हुई, उसपर अलग-अलग मीम बनने लगे. प्रियंका चौपड़ा की इसी तस्वीर पर ममता बनर्जी का चेहरा फोटोशॉप्ड कर दिया गया.

इसके बाद ममता बनर्जी की मीम वाली तस्वीर को बीजेपी युवा मोर्चा से जुड़ी प्रियंका शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद पुलिस ने प्रियंका शर्मा को गिरफ्तार करके 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया. प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी ने टीएमसी पर गुंडागर्दी का आरोप लगा दिया. बवाल बढ़ने के बाद प्रियंका शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये फोटो हटा दी थी. प्रियंका की गिरफ्तारी को लेकर उनकी मां का साफ कहना है कि तस्वीर कई लोगों ने शेयर की, लेकिन उनकी बेटी की गिरफ्तारी  सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि वो बीजेपी से जुड़ी हैं.

यह भी पढ़ें-

कोलकाता रोड शो में बवाल के बाद बोले अमित शाह- 'ममता की TMC ने की हिंसा, मुझपर दर्ज की गई FIR'

‘नीच’ वाले बयान पर सवाल पूछा तो अय्यर ने मीडियाकर्मी को धक्का दिया, मोदी बोले- मेरे लिए उपहार हैं गालियां

मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रियंका गांधी का रोड शो आज, विश्वनाथ मंदिर में पूजा भी करेंगी

चंडीगढ़: पीएम मोदी की रैली के पास ‘मोदी पकौड़ा’ बेच रहे थे छात्र, हिरासत में लेने के बाद छोड़ा गया