नई दिल्ली:आज बीजेपी का 37वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर थोड़ी देर पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के मुख्यालय पहुंचे. पीएम ने वहां दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बीजेपी आज से 14 अप्रैल अप्रैल आंबेडकर जयंति तक पूरे देश में कार्यक्रम करेगी.


 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा,अंत्योदय के मंत्र के साथ पार्टी भारत, खासकर गरीबों एवं वंचितों की सेवा करने के अपने प्रयासों को पूरे जोश से आगे बढ़ाते रहेगी.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बीजेपी के स्थापना दिवस पर मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं के पूरे परिवार को बधाई देता हूं जो पूरे भारत में काम कर रहे हैं.’’ मोदी ने कहा, ‘‘हम बीजेपी कार्यकर्ताओं की पीढ़ियों की कड़ी मेहनत को गौरव के साथ याद करते हैं जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपनी कोशिशों से एक एक ईट जोड़कर पार्टी को खड़ा किया.’’ मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय को प्रेरणा का स्रोत बताया.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि यह गौरव की बात है कि सम्पूर्ण भारत और समाज के सभी वर्गो के लोगों ने बीजेपी पर भरोसा जताया है. मोदी ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.

बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा के 325 सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र या राज्य के अलावा दूसरे लोकसभा क्षेत्र या राज्य में एक दिन और एक रात बिताएंगे. इस दौरान सांसद या भारत सरकार के मंत्री सार्वजानिक कार्यक्रम/ सभाएं करेंगे, जिसमें मोदी सरकार की योजनाओं को लोगों के बीच रखेगे और उनके लाभ के बारे में बतायेगे.

एक हफ्ते के इस कार्यक्रम में सभी मंत्रियो को भी देश भर के 151 ऐसे लोकसभा क्षेत्रों या राज्यो में भेजा जा रहा है जहां बीजेपी या तो कभी जीती नहीं है या जहां बीजेपी के लिए परिस्थितिया कठिन हैं. लेकिन इसके वाबजूद सभी 543 लोकसभा क्षेत्रो में बीजेपी का कोई न कोई सांसद एक दिन और एक रात बितायेगा.


कमज़ोर राज्यों और कठिन सीटों पर बीजेपी के बड़े नेता और मंत्री खुद जायेगे. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह खुद तेलंगाना या केरल जा सकते जा सकते है. इसके अलावा शाह का एक कार्यक्रम गुजरात या हिमाचल प्रदेश में भी हो सकता है. इन दोनों राज्यो में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में अमित शाह खुद इन राज्यो में सभाएं कर सकते हैं. गौरतलब है कि बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 में की गई थी.