बीजेपी का आरोप- केजरीवाल सरकार ने 60 प्रतिशत कम कर दी कोरोना टेस्टिंग, इसीलिए बढ़ रहे मामले
बीजेपी की दिल्ली इकाई ने कहा है कि केजरीवाल सरकार के गैरजिम्मेदार रवैये के कारण दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है.
नई दिल्लीः बीजेपी ने दिल्ली में कोरोना की रोकथाम को लेकर केजरीवाल सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. बीजेपी की दिल्ली इकाई ने कहा है कि केजरीवाल सरकार के गैरजिम्मेदार रवैये के कारण दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार कोरोना मामलों को नियंत्रित करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. ऊपर से टेस्टिंग भी 60 प्रतिशत कम कर दी है. स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के नाम पर केजरीवाल सरकार बस दिल्लीवासियों को ठेंगा दिखा रही है.
कागजों पर बेड खाली -गुप्ता
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, "कागजों पर बेड खाली हैं. लेकिन अस्पतालों में न आईसीयू बेड मिल रहे हैं और न ही ऑक्सीजन सिलेंडर, न वेंटिलेटर की व्यवस्था है. हालात इतने बुरे हो गए हैं कि केजरीवाल सरकार के अस्पतालों की लापरवाही के कारण मरीज दम तोड़ रहे हैं. पूरी सरकार दिल्ली वालों को भगवान भरोसे छोड़कर गायब है. पूरी की पूरी आम आदमी पार्टी सरकार अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में लगी है."
प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि, "दिल्लीवालों ने बड़े विश्वास से आम आदमी पार्टी को चुनकर सत्ता में बिठाया था, लेकिन सत्ता के नशे में चूर आप के सभी नेता अब दिल्लीवालों को मरता छोड़ दूसरे राज्यों में अपनी राजनीतिक चमका रहे हैं."
5 हजार से कम केस
गौरतलब है कि दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,906 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत है. राजधानी में संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद दिल्ली में मरनेवाले लोगों की कुल संख्या 9,066 हो गई. अधिकारियों के अनुसार यह लगातार दूसरा दिन है, जब संक्रमण के मामले पांच हजार से कम और संक्रमण दर आठ फीसदी से कम है. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हुई जो छह नवंबर के बाद सबसे कम है. छह नवंबर को दिल्ली में 64 लोगों की मृत्यु कोविड—19 के कारण हुई थी.
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी का काशी में विपक्ष पर निशाना, बोले- कुछ लोगों के लिए परिवार ही है विरासत
जम्मू कश्मीर: शेहला रशीद के पिता ने DGP को लिखी चिट्ठी, बताया- जान का खतरा, शेहला का आरोपों से इनकार