CAA को लेकर जारी हुए टोल फ्री नंबर के गलत इस्तेमाल पर बीजेपी की सफाई, कहा- लोग गुमराह ना हों
बीजेपी द्वारा जारी किए गए इस टोल फ्री नंबर को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आने लगीं थीं. अमित शाह ने कहा कि कुछ लोग लोगों को गुमराह करने के लिए इस नंबर को नेटफ्लिक्स या किसी और का बता रहे हैं.
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून पर समर्थन हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर को लेकर उठ रहे सवालों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि कुछ लोग लोगों को गुमराह करने के लिए इस नंबर को नेटफ्लिक्स या किसी और का बता रहे हैं, जबकि यह नंबर साफ तौर पर सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जनता के समर्थन को हासिल करने के लिए जारी किया गया है.
टोल फ्री नंबर के जरिए बीजेपी ने मांगा समर्थन
भारतीय जनता पार्टी ने 8866288662 नंबर जारी कर लोगों से अपील की कि यह नंबर टोल फ्री नंबर है और जो भी लोग नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए के समर्थन में है वह इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपना समर्थन दर्ज करवाएं. जिससे कि उन लोगों को माकूल जवाब मिल सके जो नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भ्रम फैलाना चाहते हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर नंबर को लेकर अलग-अलग अफवाहें फैल रही थी
बीजेपी द्वारा जारी किए गए इस टोल फ्री नंबर को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आने लगीं थीं. कुछ लोगों ने इस नंबर को किसी महिला के साथ जोड़कर पेश किया, तो कुछ ने नेटफ्लिक्स वेब चैनल से जोड़कर, कुछ लोगों ने इस नंबर को किसी सेलिब्रिटी का नंबर करार दिया, तो कुछ ने किसी काम को करवाने के लिए इस नंबर का इस्तेमाल करने को कहा. इस तरह के कई ट्वीट हो जाने के बाद बीजेपी हरकत में आई और उसके कई नेताओं ने सामने आकर यह साफ किया कि यह नंबर किसी और मकसद से नहीं सिर्फ नागरिकता संशोधन कानून पर देश का समर्थन हासिल करने के लिए जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें-
ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाओं के बीच भारत की चुनौतियों का पंचनामा