नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी द्वारा एक सीलबंद घर का ताला तोड़े जाने का कथित वीडियो सामने आने के बाद रविवार को विवाद खड़ा हो गया. आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने इस वीडियो को दिल्ली के बीजेपी शासित नगर निगमों से जोड़ दिया है. आप के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की नोटबंदी और जीएसटी के बाद अब सीलिंग ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है.


नोटबंदी, GST और सीलिंग से दिल्ली बर्बाद
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘वह (बीजेपी) सुबह में सीलिंग करती है और शाम में ताला तोड़ती है. क्या वह समझती है कि लोग बेवकूफ हैं.’’ तिवारी ने पीटीआई भाषा से कहा कि वह गोकुलपुर गये थे जहां लोगों ने उन्हें बताया कि 1000 के बीच केवल एक घर को निगम ने सील किया है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने निगम की चुनिंदा नीति के विरुद्ध सील को तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सभी मकान अवैध रुप से बनाये गये हैं लेकिन खास मकान को ही निगम ने कार्रवाई के लिए चुना.’’





उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट और उसकी निगरानी समिति से यह सुनिश्चित करने की अपील करना चाहते हैं कि सीलिंग अभियान के नाम पर चुनिंदा कार्रवाई न की जाए. उन्होंने कहा, ‘‘मैं नगर निगम को भी नहीं बख्शूंगा, चाहे वहां बीजेपी का ही शासन क्यों न हो.’’


सीलिंग के मुद्दे पर ‘न्याययुद्ध’ अभियान चला रही कांग्रेस ने सीलिंग अभियान से प्रभावित लोगों को बचाने में विफल रहने पर तिवारी समेत बीजेपी सांसदों के इस्तीफे की मांग की. न्याययुद्ध के संयोजक पूर्व कांग्रेस विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि गोकुलपुरी में नगर निगम द्वारा सील किये गये घर का रविवार को ताला तोड़कर तिवारी ने ड्रामा किया.


ये भी देखें


सच्ची घटना: खूनी नागमणि की खौफनाक कहानी !