गांधीनगर: गुजरात चुनावों के लिए बीजेपी ने विरोधियों को घेरने के लिए नया विज्ञापन जारी किया है. इस विज्ञापन में सर्जिकल स्ट्राइक, मेक इन इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान के जरिए विरोधयों पर तंज किया गया है और मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया है.


जिस विकास के जरिए विरोधियों ने बीजेपी पर हमले की रणनीति बनाई उसी विकास को बीजेपी ने इस विज्ञापन में अपना हथियार बना लिया है.

नए विज्ञापन में जनधन अकाउंट के जरिए विरोधियों पर हमला बोला गया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदार छवि को भुनाने की कोशिश की गई है. गुजरात के चुनावी मौसम में बीजेपी के इस नए विज्ञापन की चर्चाएं जोरों पर हैं.

यहां देखें विज्ञापन-



चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें-

आज से तीन दिनों के गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, दादा फिरोज गांधी के गांव भरूच से शुरु करेंगे यात्रा

हिमाचल चुनाव: अब बीजेपी के धूमल और कांग्रेस के वीरभद्र के बीच होगा 'दंगल'

गडकरी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- कांग्रेस भी नहीं समझती कि वह क्या कहते हैं?

मिलने की खबरों के बीच जिग्नेश का राहुल को झटका, मुलाकात से ऐन पहले किया इनकार

क्या गुजरात में पटेलों को आरक्षण के नाम पर गुमराह कर रही है कांग्रेस?