नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियिम 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे जन-जागरण अभियान के अन्र्तगत कल से क्षेत्रीय स्तर पर रैलियां शुरू हो रही हैं. पार्टी के प्रदेश महामंत्री व अभियान के प्रभारी गोबिन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि 18 जनवरी को काशी क्षेत्र में रैली होगी. जबकि गोरखपुर क्षेत्र में 19 को, अवध में 21 को, कानपुर व पश्चिम में 22 को और ब्रज क्षेत्र में 23 जनवरी को रैली आयोजित की जाएगी.


अवध क्षेत्र में होने वाली रैली को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और ब्रज क्षेत्र में होने वाली रैली को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी सम्बोधित करेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने क्षेत्रीय स्तर पर होने वाली रैलियों की तैयारियों को लेकर पूर्व में ही बैठकें कर आवश्यक मार्गदर्शन किया है.


प्रदेश महामंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि 18 जनवरी को काशी क्षेत्र की रैली ‘सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय खेल मैदान वाराणसी‘ में होगी. रैली को केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य वरिष्ठ नेता सम्बोधित करेगें. उन्होंने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र में 19 जनवरी को रैली होगी. ‘महाराणा प्रताप इण्टर कालेज मैदान गोरखपुर‘ में होने वाली रैली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता सम्बोधित करेंगे.


जबकि पार्टी के अवध क्षेत्र में 21 जनवरी को ‘रामकथा पार्क सेक्टर जे. रेलनगर, बंगला बाजार लखनऊ‘ में रैली होगी. रैली को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता सम्बोधित करेंगे.


श्री शुक्ल ने बताया कि कानपुर क्षेत्र की रैली 22 जनवरी को ‘कामर्सियल ग्राउंड मैदान कानपुर‘ में होगी. रैली को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य वरिष्ठ नेता सम्बोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि पश्चिम क्षेत्र में भी 22 जनवरी को मेरठ में रैली होगी. ‘माधोकुंज शताब्दीनगर मेरठ‘ में होने वाली रैली को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता सम्बोधित करेंगे


जबकि ब्रज क्षेत्र की रैली 23 जनवरी को होगी. ‘कोठी मीना बाजार मैदान आगरा‘ में होने वाली रैली को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य वरिष्ठ नेता सम्बोधित करेंगे.


शाहीन बाग: दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से फिर की अपील- सड़क को खाली कर दें, लोगों की दिक्कतों को समझें

प्रधानमंत्री II: लॉन्च इवेंट में शो के होस्ट शेखर कपूर बोले- प्रधानमंत्री सीरीज से मैंने खुद बहुत कुछ सीखा