मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी के मंत्री राम शिंदे ने कर्नाटक की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया है. मंत्री राम शिंदे ने कहा है कि बीजेपी अगले तीन दिनों के अंदर कर्नाटक में अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने यह भी दावा किया है कि अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के पास बहुमत नहीं बचा है. गौरतलब है कि कर्नाटक में दो निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस-जेडीएस सरकार से समर्थन वापस ले लिया है.
कांग्रेस के पांच विधायक गायब- सूत्र
मंत्री राम शिंदे ने कहा है कि कर्नाटक में बीजेपी के साथ नेचुरल जस्टिस नहीं हुआ था. जनता का बहुमत बीजेपी को मिला था, लेकिन वहां सरकार कांग्रेस और जेडीएस ने बनाई. उन्होंने कहा, ''मैं इस बात से पूरा आश्वस्त हूं कि आने वाले दिनों में कर्नाटक में 'ऑपरेशन कमल' सफल होगा.''
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पांच विधायक भी गायब हैं. रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कुमारस्वामी सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार ने दावा किया था कि राज्य में विधायकों की खरीद फरोख्त जारी है. हमारे तीन विधायक बीजेपी के कुछ विधायकों और नेताओं के साथ मुंबई के एक होटल में हैं. वहां क्या कुछ हुआ है उन्हें कितनी रकम की पेशकश की गई है, उससे हम अवगत हैं.
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि बीजेपी ने कर्नाटक में 17 जनवरी तक सरकार गिराने का प्लान बनाया है. हालांकि विधानसभा में बीजेपी की स्थिति देखते हुए एक बार ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इससे साफ इंकार कर कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं.
कर्नाटक में सीटों का समीकरण
बता दें कर्नाटक में किसी भी दल के पास पूर्ण बहुमत नहीं है. राज्य की कुल 224 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास 104 विधायक हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 80 और जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जिसके बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर कर्नाटक में अपनी सरकार बनाई थी. ज्यादा सीटें मिलने के बावजूद कांग्रेस ने जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाया. जिसके बाद से सियासी उथल-पुथल की खबर आती रही है.
यह भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव: मायावती ने मांगा बर्थडे गिफ्ट, कहा- UP तय करेगा कि प्रधानमंत्री कौन होगा
कर्नाटक में जारी है सियासी उठापटक, 2 निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया कांग्रेस-JDS सरकार से समर्थन
पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी, बीएसएएफ का एक अधिकारी शहीद
Watch Live: इस लिंक को क्लिक करके आप लाइव देख सकते हैं 'बिहार शिखर सम्मेलन'
वीडियो देखें-