Delhi Excise Policy Scam: हैदराबाद में आपस में भिड़े BJYM और TRS कार्यकर्ता, जानें क्या है मामला
Delhi Excise Policy: तेंलगाना की TRS की एमएलसी कल्वकुंतला कविता को लेकर भाजयुमो और टीआरएस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. कविता के इस्तीफे की मांग को लेकर टीआरएस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे.
![Delhi Excise Policy Scam: हैदराबाद में आपस में भिड़े BJYM और TRS कार्यकर्ता, जानें क्या है मामला BJYM and TRS workers clashed outside MLC Kalvakuntala Kavita residence in Hyderabad Delhi Excise Policy Scam: हैदराबाद में आपस में भिड़े BJYM और TRS कार्यकर्ता, जानें क्या है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/2495030c9eaf07d9e7c1b4e195c9c6a41661217718140212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MLC Kalvakuntala Kavita: दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) घोटाले का सियासी आग अब तेंलगाना (Telangana) तक भी पहुंच गई है. दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) की एमएलसी कल्वकुंतला कविता (MLC Kalvakuntala Kavita) के आवास पर सोमवार को विरोध प्रदर्शन देखा गया. इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) और टीआरएस (TRS) कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार एमएलसी कल्वकुंतला कविता के आवास के बाहर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. जिस दौरान कविता के विरोध में प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जमा होने लगे. वहीं माहौल के गरमाने के साथ ही टीआरएस कार्यकर्ताओं और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच मामूली मारपीट भी हुई. जिसे बाद में पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया.
टीआरएस एमएलसी के इस्तीफे की मांग
जहां एक ओर दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में कथिततौर पर नाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी, भारतीय जनता युवा मोर्चा और बीजेपी महिला मोर्चा के कुछ कार्यकर्ता टीआरएस एमएलसी कविता के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. वहीं कविता ने उन पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए उनके खिलाफ झूठ फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
टीआरएस एमएलसी ने आरोपों को बताया निराधार
टीआरएस एमएलसी कविता (MLC Kalvakuntala Kavita) ने सोमवार को दिल्ली बीजेपी नेता सांसद परवेश वर्मा (Parvesh Verma) और पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने की बात कही है. बता दें कि बीजेपी सांसद परवेश वर्मा और पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने टीआरएस एमएलसी कविता पर शराब माफिया और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच "बिचौलिया" के रूप में काम करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ेंः
Delhi Covid Cases: दिल्ली में कोरोना के 625 नए केस और सात की मौत, पॉजिटिविटी रेट 9.27 फीसदी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)