BJYM ने नए पदाधिकारियों की लिस्ट का किया एलान, बंगाल से भी चेहरे हुए शामिल
भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने नई टीम का एलान किया है. इस नई टीम में सात उपाध्यक्ष और तीन महामंत्री हैं. दिल्ली के तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का नाम भी लिस्ट में शामिल है.
कोलकाता: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने अपने नए पदाधिकारियों की सूची की घोषणा की है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने एक नई टीम की घोषणा की है जिसमें सात उपाध्यक्ष और तीन महामंत्री शामिल हैं. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग सांसद राजू बिस्ता को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. अन्य राष्ट्रीय महासचिवों में रोहित चहल और वैभव सिंह भी शामिल हैं.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम बंगाल के विधायक अनूप कुमार साहा, महाराष्ट्र के मधुकेश्वर देसाई, बिहार के मनीष सिंह, ओडिशा की अर्पिता अपराजिता बड़जेना, महाराष्ट्र के विधायक राम सतपुते, उत्तर प्रदेश के डॉ अभिनव प्रकाश और उत्तराखंड की नेहा जोशी हैं.
दिल्ली के तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, केरल के श्याम राज, तेलंगाना के शहजादी सैय्यद, छत्तीसगढ़ के रवि भगत, हरियाणा के गौरव गौतम, असम के अरुण ज्योति हजारिका और मणिपुर के निंगथोंजम को भी राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है. साई प्रसाद को कोषाध्यक्ष, विनीत त्यागी को कार्यालय प्रभारी, अमनदीप सिंह को मीडिया प्रभारी, कपिल परमार को सोशल मीडिया और वरुण झावेरी को नीति और अनुसंधान की भूमिका सौंपी गई है.