BJYM के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर बग्गा ने सुब्रमण्यम स्वामी को भेजा कानूनी नोटिस, कहा- एक हफ्ते में मांगे माफी
BJYM के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर सिंह बग्गा ने सोशल मीडिया पर हुई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ कानूनी नोटिस भेज दिया है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर सिंह बग्गा ने शुक्रवार को अपनी ही पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ कानूनी नोटिस भेज दिया है. तजिंदर बग्गा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर हुए अपमानजनक टिप्पणी के बाद सुब्रमण्यम स्वामी को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी. इसके साथ ही बग्गा ने कहा है कि वह स्वामी को 7 दिनों का समय दे रहे हैं, अगर स्वामी लिखित रूप से माफी मांग लेते हैं तो वह यह नोटिस वापस ले लेंगे.
अपमानजनक टिप्पणी पर सुब्रमण्यम स्वामी को भेजा कानूनी नोटिस
दरअसल कुछ समय पहले बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए तजिंदर बग्गा के लिए अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी. जिसे लेकर बग्गा ने स्वामी के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है. स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि दिल्ली के कुछ पत्रकारों ने उन्हें बताया था कि तजिंदर बग्गा बीजेपी में शामिल होने से पहले नई दिल्ली में कई बार छोटे अपराधों में जेल जा चुके हैं.
एक हफ्ते में माफी मांगने का दिया समय
वहीं अब बग्गा ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि उन्होंने अपमानजनक टिप्पणी को लेकर डॉ सुब्रमण्यम स्वामी को कानूनी नोटिस भेजा है. सुब्रमण्यम स्वामी एक हफ्ते में अगर लिखित तौर पर माफी मांग लेते हैं तो वह उन्हें माफ कर देंगे, वहीं ऐसा नहीं होने पर वह आगे की कार्रवाई करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः
Coronavirus: ब्रिटेन के साथ टकराव, वैक्सीन लगाने के बावजूद UK के नागरिकों को भारत आने पर 10 दिन रहना होगा क्वारंटीन
UP: अवैध रूप से पटाखे बनाते समय विस्फोट, चार लोगों की मौत, 10 घायल, धमाके से इमारत धराशायी