नई दिल्ली: केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान करीब सवा दो महीनों से राजधानी दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन को लेकर भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की है. इस दौरान राकेश टिकैत से जब सरकार के साथ बातचीत के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक फ़ोन कॉल दूर हैं तो वो नंबर कौन सा है?


पीएम मोदी को गाली देने वाले मंच छोड़कर चले जाएं- टिकैत


राकेश टिकैत से जब पूछा गया कि उनके मंच से पीएम के लिए आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किए जा रहे हैं तो उन्होंने कहा, ''ऐसी कुछ शिकायतें आई हैं कि कुछ लोग मोदी जी को गाली दे रहे हैं. ये हमारे लोग नहीं हो सकते हैं. कोई भी अगर आदमी है जो प्रधानमंत्री के बारे में गाली-गलौत का इस्तेमाल करेगा वह, यहां ये मंच छोड़कर चला जाए. इस स्टेज को इस चीज के लिए इस्तेमाल करने नहीं दिया जाएगा.''


आंदोनल के माहौल को खराब न करें- टिकैत की अपील


उन्होंने आगे कहा, ''अगर यहां पर भी कोई लोग हैं और अनाप-शनाप बात करते हैं तो हमको बता दें उसको यहां से छोड़ना पड़ेगा और वह उसका व्यक्तिगत बयान होगा.'' टिकैत ने लोगों से अपील करके कहा कि माहौल को खराब न करें. अगर हमको गाली ठीक नहीं लगती तो दूसरे के बारे में भी देने का हक किसी को नहीं है.


इस दौरान राकेश टिकैत ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि किसान संगठन 6 फरवरी को राजधानी दिल्ली को छोड़कर बाकी जगह चक्का जाम करेंगे. किसानों की मांग है कि तीनों कानून वापस हों. हमने अक्टूबर तक कि तैयारी कर रखी है. टिकैत ने यह भी कहा कि आंदोलन के दौरान जो लोग लापता हैं, उनकी जिम्मेदारी भी सरकार की है. हमारे बहुत से लोग गायब हैं.''


विदेशी हस्तियों के समर्थन करने पर टिकैत ने कहा- मैं इन लोगों को नहीं जानता


विदेशी हस्तियों रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग और मिया खलिफा के किसान आंदोलन के समर्थन पर राकेश टिकैत ने कहा, ''मुझे क्या पता? समर्थन किया होगा. मैं इन लोगों को नहीं जानता, लेकिन अगर कोई विदेशी किसान आंदोलन का समर्थन कर रहा है तो इसमें दिक्कत क्या है.'' हालांकि उन्होंने कहा कि अगर संयुक्त किसान मोर्चा ने विदेशी हस्तियों का धन्यवाद किया है तो हम भी वही करेंगे.


यह भी पढ़ें-

राकेश टिकैत ने आंदोलन लंबा चलाने का दिया नया फॉर्मूला: हर गांव से 1 ट्रैक्टर, 15 आदमी और 10 दिन


दिल्ली में आज से खुलेंगे 9वीं और 11वीं के स्कूल, कोरोना प्रोटोकाल का रखना होगा ध्यान