(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी से मिले किसान नेता राकेश टिकैत, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Bharat Jodo Yatra News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा राज्य से गुजर रही है.
Rakesh Tikait Meets Rahul Gandhi: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार (9 जनवरी) को हरियाणा के शाहबाद में राहुल गांधी से मुलाकात की. टिकैत के साथ किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल भी कांग्रेस सांसद से मिले और किसानों के मुद्दे पर चर्चा की. इससे पहले जब भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) उत्तर प्रदेश से गुजर रही थी तो कांग्रेस ने राकेश टिकैत को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. हालांकि, राकेश टिकैत ने यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया था.
बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा था कि वह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में भाग नहीं लेंगे. उन्होंने कहा था कि भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के कार्यकर्ता राहुल गांधी की मार्च में भाग लेने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन जिला अध्यक्षों के पद से ऊपर के पदाधिकारी इसमें भाग नहीं लेंगे. बता दें कि, भारत जोड़ो यात्रा ने 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया था. इसके बाद यात्रा हरियाणा पहुंची.
यूपी में यात्रा में शामिल नहीं हुए थे टिकैत
यात्रा के बारे में पूछे जाने पर टिकैत ने कहा था कि मैं भारत जोड़ो यात्रा में भाग नहीं लेने जा रहा हूं, लेकिन हम इसमें भाग लेने से किसी को नहीं रोक रहे हैं. बीकेयू कार्यकर्ता जो यात्रा में भाग लेना चाहते हैं, वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं. हालांकि, जिलाध्यक्षों के स्तर से ऊपर के पदाधिकारी यात्रा में भाग नहीं लेंगे. हमारा एक राजनीतिक संगठन है. हमारे संगठन में विभिन्न विचारधाराओं के लोग हैं.
नरेश टिकैत ने भी राहुल गांधी को दी थी बधाई
भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत ने भी इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में पत्र लिखकर उन्हें यात्रा की सफलता के लिए बधाई दी थी और कहा था कि यात्रा के 100 दिन "वैचारिक क्रांति" लेकर आए हैं. उन्होंने यात्रा को प्रेरणादायक भी कहा था. उन्होंने कहा था कि यात्रा ने किसानों के मुद्दों को भी उजागर किया, यह स्वतंत्र भारत के लिए वैसे ही प्रेरणादायक यात्रा बन जाएगी, जैसे महात्मा गांधी के "दांडी मार्च" ने स्वतंत्रता-पूर्व देश को प्रेरित किया था.
ये भी पढ़ें-