Rakesh Tikait On Bharat Jodo Yatra: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल नहीं होंगे. राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सोमवार (2 जनवरी) को कहा कि वह कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा में भाग नहीं लेंगे. ये यात्रा 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रवेश करने वाली है.
राकेश टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के कार्यकर्ता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन जिला अध्यक्षों के पद से ऊपर के पदाधिकारी इसमें भाग नहीं लेंगे. राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा, वर्तमान में शीतकालीन अवकाश पर है और 3 जनवरी को फिर से शुरू होगी.
यात्रा को लेकर राकेश टिकैत क्या बोले?
यात्रा के बारे में पूछे जाने पर टिकैत ने कहा कि मैं भारत जोड़ो यात्रा में भाग नहीं लेने जा रहा हूं, लेकिन हम किसी को इसमें भाग लेने से नहीं रोक रहे हैं. जो बीकेयू कार्यकर्ता यात्रा में भाग लेना चाहते हैं, वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं. हालांकि, यात्रा में जिलाध्यक्ष स्तर से ऊपर के पदाधिकारी शामिल नहीं होंगे.
उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ''हमारा गैर-राजनीतिक संगठन है. हमारे संगठन में विभिन्न विचारधाराओं के लोग हैं. मैं यात्रा में नहीं जा रहा हूं, लेकिन यात्रा में जाने वाला कोई किसान संगठन हो सकता है.'' टिकैत ने कहा, "हमने सरकारों, उनकी (कांग्रेस) भी गलत नीतियों का विरोध किया. छत्तीसगढ़ में हमारा विरोध जारी है."
क्या यात्रा का निमंत्रण मिला है?
ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के लिए कोई निमंत्रण मिला है, टिकैत ने कहा, "हां, मुझे उनके नेताओं से निमंत्रण मिल रहे हैं. मैं उनसे उनकी कृषि नीतियों के बारे में बात करना चाहता हूं. मैं 9 जनवरी को हरियाणा में उनसे (कांग्रेस नेताओं से) बात करूंगा."
3 जनवरी को यूपी में पहुंचेगी यात्रा
ये पैदल मार्च 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में शुरू हुआ और अब तक 10 राज्यों में 2,800 किमी से अधिक की यात्रा पूरी कर चुका है. ये यात्रा 3 जनवरी की दोपहर को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रवेश करेगी और रात को बागपत के माविकला गांव में रुकेगी. यात्रा 4 जनवरी को उत्तर प्रदेश के शामली से गुजरेगी और 5 जनवरी की शाम को पानीपत में सनौली के रास्ते हरियाणा में प्रवेश करेगी.
ये भी पढ़ें-