BKU Row: राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निकाला अपना गुस्सा, कहा- सरकारों का काम है फूट डालना
Rakesh Tikait On BKU Row: भारतीय किसान यूनियन के दो हिस्से होने पर राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि सरकार का काम है फूट डालना. लेकिन किसानों की लड़ाई जारी रहेगी.
Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने अपना गुस्सा केंद्र सरकार पर निकालते हुए कहा है कि सरकारों का काम होता है किसान आंदोलनों को तोड़ना और उसमें फूट डालकर कमजोर करना. दरअसल भारतीय किसान यूनियन अब दो फाड़ हो चुकी है. अब एक और नया संगठन बनकर तैयार खड़ा हो गया है भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक). राकेश टिकैत ने ट्वीट करके कहा कि किसान आंदोलनों में फूट डालकर उन्हें कमजोर करना सरकारों का काम होता है. हमारा धर्म है किसानों की आवाज को और बुलंद करना, उनके अधिकारों की रक्षा करना. आखिरी सांस तक किसानों के की लड़ाई जारी रहेगी.
दो धड़ों में बंटा किसान यूनियन
मालूम हो कि 15 मई को महेंद्र टिकैत की 11वीं पुण्यतिथि पर लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन की बैठक हुई थी. इसी बैठक में किसान यूनियन के दो हिस्से हो गए और एक नया संगठन बनकर तैयार हुआ. इस नए संगठन के बनने से महेंद्र सिंह के बेटों को नुकसान हुआ है. नए संगठन के अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा था कि राकेश और नरेश टिकैत राजनीति से प्रेरित हैं लेकिन वो किसी राजनैतिक पार्टी से नहीं जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वो महेंद्र सिंह टिकैत के दिखाए मार्ग पर ही चलेंगे और अपने सिद्धांतों के विरुद्ध कोई काम नहीं करेंगे.
सरकारों का काम होता है किसान आंदोलन को तोड़ना, फूट डालना या कमजोर करना। हमारा धर्म है किसानों की आवाज को और बुलंद करना। उनके अधिकारों की रक्षा करना। आखिरी सांस तक किसानों की लड़ाई जारी रहेगी। @ANI @PTI_News @AmarUjalaNews @Live_Hindustan @ndtv @news24tvchannel @BBCHindi
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) May 16, 2022
राकेश और नरेश टिकैत से रहेगी लड़ाई
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि उनकी लड़ाई राकेश टिकैत और नरेश टिकैत से पहले से थी और अब भी जारी रहेगी. हमने पहले भी उनके राजनीति पार्टी से जुड़ने पर पहले भी विरोध किया था अभी भी करेंगे. किसान यूनियन का काम किसानों की लड़ाई लड़ना होता है राजनीति करना नहीं. दोनों भाइयों ने उनसे भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ने के लिए कहा था लेकिन हमने ऐसा नहीं किया.
ये भी पढ़ें: Muzaffarnagar News: 18 मई को करनाल में होगी BKU की बैठक, 7-8 राज्यों से किसानों के आने की उम्मीद
ये भी पढ़ें: Rakesh Tikait: अलग संगठन बनाने पर BKU का एक्शन, राजेश सिंह चौहान समेत सात नेता बर्खास्त