हरियाणाः ब्लैक फंगस के 64 ऐसे मरीज आए सामने जिन्हें कभी नहीं हुआ है कोरोना
हरियाणा में ब्लैक फंगस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस फंगस को काबू में किया जाए.
![हरियाणाः ब्लैक फंगस के 64 ऐसे मरीज आए सामने जिन्हें कभी नहीं हुआ है कोरोना Black fungus in Haryana 413 cases no Covid in 64 हरियाणाः ब्लैक फंगस के 64 ऐसे मरीज आए सामने जिन्हें कभी नहीं हुआ है कोरोना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/525ece67730c8f1213cf3cef4af61746_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चंडीगढ़ः हरियाणा में ब्लैक फंगस को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. यह फंगस अब उन लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है जिन्हें न तो कभी कोरोना हुआ है और न हीं वह डायबिटीज के मरीज हैं. नए मामले सामने आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की चिंता बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के कारणों को जानने के लिए और ज्यादा पड़ताल की जाएगी.
मामला सामने आने के बाद अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा, ''हरियाणा के अलग-अलग अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 413 मरीजों की डिटेल जानकारी हासिल की गई. इन मरीजों में 64 ऐसे लोग शामिल हैं जिन्हें न तो कभी कोरोना हुआ है और 79 ऐसे मरीज हैं जिन्हें डायबिटीज नहीं है.''
अनिल विज ने लिखा, ''110 मरीजों ने कभी स्टेरॉयड नहीं ली और 213 मरीजों ने ऑक्सीजन सपोर्ट भी नहीं लिया लेकिन ब्लैक फंगस की चपेट में आ गए हैं.'' ऐसे मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने चिंता जाहिर की है और कहा है कि फंगस को लेकर और ज्यादा रिसर्च होनी चाहिए.
Out of 413 Black Fungus patients admitted in different Hospitals of Haryana analysed 64 were never Corona +ve, 79 are not diabetic, 110 have not taken steroids and 213 were not on Oxygen Therapy. Cause of Mucormycosis desease needs more research.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 25, 2021
बता दें कि ये इंफेक्शन अबतक 92-95 प्रतिशत उन मरीजों में देखने को मिला है जिन्हें या तो डायबिटिक है या स्टेरॉयड का इस्तेमाल कर रहे हैं. कई राज्यों की सरकार ने इस फंगस को महामारी घोषित कर दी है.
दिल्ली एम्स के निदेशक, डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि ज्यादातर मरीज को ब्लैक फंगस कोरोना के अर्ली स्टेज में देखने को मिल रहा है. यह एक बड़ा चैलेंज है क्योंकि ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज लंबे वक्त तक होता है.
चक्रवात 'यास' के टकराने से पहले बंगाल, ओडिशा ने लाखों लोगों को निकाला, झारखंड भी सतर्क
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)