नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद कालेधन पर शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है.  नोटबंदी के बाद खातों में जमा कालेधन की जांच के लिए आयकर विभाग ने टीमें बना दी हैं. एक करोड़ रुपये तक जमा करने वालों की जांच आयकर विभाग की स्पेशनल यूनिट करेगी. जबकि एक करोड़ से नीचे की जांच की जिम्मेदारी लोकल यूनिट की होगी.



आपको बता दें कि अकेले नोएडा में 200 खातों में एक करोड़ रुपए से ज्यादा जमा हुए हैं. वहीं, 200 लोगों को आयकर का नोटिस मिल चुका है. पैसा कहां से आया इसकी जांच भी शुरू हो गई है.