काले धन पर छापेमारी जारी, पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जगहों से एक करोड़ जब्त
![काले धन पर छापेमारी जारी, पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जगहों से एक करोड़ जब्त Black Money Over One Crore Cash Seized In 24 Hours काले धन पर छापेमारी जारी, पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जगहों से एक करोड़ जब्त](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/30081002/black-money10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आठ नवंबर को पांच सौ और हजार के नोट बंद किए गए थे, तब से रोज छापेमारी और तलाशी अभियान में कैश बरामद हो रहा है. पिछले चौबीस घंटे के भीतर पुणे से लेकर जयपुर तक एक करोड़ से ज्यादा का कैश जब्त किया गया है. नोटबंदी के बाद से अब तक 763 करोड़ का कैश बरामद किया जा चुका है.
पुणे से 25 लाख रुपए के 2000 के नोट जब्त
पुणे रेलवे स्टेशन से कुल 25 लाख रुपए की कीमत के नए नोट चेकिंग के दौरान जब्त किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, वाराणसी से आने वाली ज्ञानगंगा एक्सप्रेस से मनीष और प्रमोद नाम के दो लोगों के पास से ये रकम बरामद की गई है.
गाजियाबाद में स्कूटी से मिले 2 लाख 96 हजार रुपए
गाजियाबाद बॉर्डर पर शराब की तस्करी करने वालों की धरपकड़ में लगे आबकारी विभाग को एक स्कूटी में दो लाख 96 हजार 90 रुपए मिले. इसमें से 55 हजार की कीमत के 2000 के नोट हैं, बाकी 100, 50 और 20 के नोट हैं. तलाशी में तीन पेटी शराब भी मिली है.
आबकारी अधिकारियों के मुताबिक, नीरज नाम के तस्कर का दावा है कि ये सारा रुपया छोटे शराब तस्करों से इकट्ठा किया गया था. आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू हो गई है.
जयपुर में व्यापारी से मिले सात लाख
जयपुर में एक व्यापारी के पास से सात लाख का कैश बरामद हुआ जिसमें से 6 लाख 35 हजार रुपए के 2000 के नोट थे. अलवर का रहने वाला व्यापारी पकड़े जाने पर कैश के बारे में सही जवाब नहीं दे पा रहा था.
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में स्टोर मालिक के ठिकानों से 70 लाख जब्त
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में 500 और 1000 के पुराने नोटों की गड्डियां एक मेडिकल स्टोर से बरामद की गई हैं. श्री राम मेडिकल स्टोर के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे में कुल 70 लाख रुपए जब्त किए गए. इसमें से 5 लाख के नोट ऐसे थे जिन पर दीमक लग गई थी. छापे में लाखों के सोने और चांदी के जेवरात भी मिले हैं.
यह भी पढ़ें
बैंक में 500-1000 के पुराने नोट जमा करने का आखिरी दिन आज, जानें बड़ी बातें आज डिजि धन योजना-लकी ग्राहक योजना के लकी ड्रॉ निकालेंगे पीएम मोदीट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)