गुवाहाटी, जयपुर और रुद्रपुर में मिला करोड़ों रुपए का काला धन
नई दिल्ली: जनता लाइन में लगी है पैसों के लिए परेशान है लेकिन कालेधन वालों के पास से कुबेर का खजाना मिलना जारी है. कल गुवाहाटी, जयपुर और रुद्रपुर में करोड़ों रुपये का काला कैश मिला है. इतना पैसा मिला जिससे हजारों लोगों को लाइन में ना लगना पड़ता.
असम के गुवाहाटी में दो हजार रुपये के नए नोटों का जखीरा मिला है. एक कारोबारी के घर जब सीआईडी ने जाली नोट के शक में छापा मारा तो नई करेंसी का जखीरा देख सबके होश उड़े के उड़े रह गए. कारोबारी के घर से 1.54 करोड़ रुपए के नए नोट मिले. सीआईडी ने इस पूरे मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है.
जयपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंटीग्रल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक और उससे जुड़ी संस्था सेंट विलफ्रेड कालेज पर आयकर विभाग के छापा मारा. छापेमारी में एक करोड़ 57 लाख का कैश और दो किलो सोना बरामद किया. इसमें एक करोड़ 38 लाख के नए नोट भी थे.
गुलाबी नगरी जयपुर में ही कार लगाकर नोट बदलने वाले गैंग को वैशाली नगर में पकड़ा गया. सीबीसीआईडी ने गाड़ी से 64 लाख के नोट भी बरामद किए. इसमें 58 लाख के नए दो हज़ार के नोट शामिल हैं. तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
कालेधन पर लगाम के लिए पुलिस की स्पेशल टीम ने रुद्रपुर के मानसरोवर होटल के पास दो युवकों से रुपया बरामद किया हैं. ये युवक कमीशन पर पुराने नोट को नए नोट से बदल रहे थे.
कोलकाता से सटे चौबीस परगना के खरदा इलाके में नहर में बह रहे बैग से ये पुराने नोट मिले हैं. बताया जा रहा है कि लोग जब मछली पकड़ने गये थे तब उन्हें नहर में ये नोटों से भरे बैग मिले हैं. पुलिस ने पैसों को कब्जे में ले लिया है. बैग किसने नहर में फेंका इसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें
पेट्रोल पंप पर डिजिटल डिस्काउंट शुरू, यहां जानें कहां मिलेगा कितना फायदा
ABP की पड़ताल: दिल्ली में SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा के ATMs का हाल