(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पत्रकारिता की आड़ में कर रहे थे ब्लैकमेलिंग, दो आरोपी गिरफ्तार, कैमरामैन फरार
डॉक्टर का कहना है कि स्टिंग ऑपरेशन के नाम पर कुछ लोग इस तरह का आरोप लगाकर उसे फंसाना चाहते हैं. मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी अब हनी ट्रैप मामला सामने आया है जहां पर एक युवती ने हमीदिया अस्पताल के पूर्व अधीक्षक दीपक मरावी के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि उसे क्लीनिक बुलाकर उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की गई.
मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वही डॉ दीपक मरावी का कहना है कि कुछ लोगों के साथ मिलकर युवती साजिश कर रही है. डॉक्टर ने भी पुलिस से ₹50 लाख की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.
डॉक्टर का कहना है कि स्टिंग ऑपरेशन के नाम पर कुछ लोग इस तरह का आरोप लगाकर उसे फंसाना चाहते हैं. मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
इन सभी लोगों को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. डॉक्टर का कहना है कि उसने सभी साक्ष्य की पुलिस को दे दिए हैं. इस पूरे मामले में डॉक्टर मरावी ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग मीडिया के नाम पर स्टिंग ऑपरेशन के जरिए यूपी के माध्यम से मुझे प्रेम जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने की साजिश कर रहे थे. इस पूरे मामले में आरोपियों ने भी ब्लैक मेलिंग करने की बात को कबूल लिया है. तीन मुख्य नाम सामने आए हैं जिसमें अवधेश शर्मा बना लाल और तपन का नाम आया है. मामले के आरोपी बना लाल और अवधेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. कैमरामैन तपन की तलाश लगातार जारी है.