Watch: Ludhiana Court में Blast, चारों तरफ मची अफरा-तफरी, एक की मौत, सीएम चन्नी बोले- दोषियों को छोड़ेंगे नहीं
Ludhiana Court Blast Video: लुधियाना की एक अदालत में गुरुवार को ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक की मौत हो गई. ब्लास्ट अदालत की दूसरी मंजिल पर हुआ है.
![Watch: Ludhiana Court में Blast, चारों तरफ मची अफरा-तफरी, एक की मौत, सीएम चन्नी बोले- दोषियों को छोड़ेंगे नहीं Blast at Punjab ludhiana court one killed several injured Watch: Ludhiana Court में Blast, चारों तरफ मची अफरा-तफरी, एक की मौत, सीएम चन्नी बोले- दोषियों को छोड़ेंगे नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/44e743d982a18576e781e78773b6b8fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ludhiana Court Blast Video: लुधियाना की एक अदालत में गुरुवार को ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए हैं. ब्लास्ट लुधियाना जिला कोर्ट के परिसर की दूसरी मंजिल के वॉशरूम में हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसे उच्च तीव्रता वाला ब्लास्ट बताया जा रहा है. कोर्ट रूम में जो रीडर्स के कमरे होते हैं, उसके करीब वॉशरूम था, वहां ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है.
जिस वक्त ये धमाका हुआ, कोर्ट परिसर में वकीलों समेत काफी लोग मौजूद थे. ब्लास्ट के बाद परिसर में हड़कंप मच गया. ब्लास्ट इतना तेज था कि नीचे की मंजिलों के शीशे टूट गए. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह ब्लास्ट किसने किया और किस चीज से अंजाम दिया. इस ब्लास्ट की वजह से पूरी इमारत को नुकसान पहुंचा है. पंजाब में आने वाले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे समय पर कोर्ट परिसर में इस तरह का ब्लास्ट लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर देता है.
लुधियाना के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुलर ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. धमाका कोर्ट की दूसरी मंजिल पर बाथरूम में हुआ है. बाथरूम के साथ ही रिकॉर्ड रूम था.
कमिश्नर ने बताया कि बम निरोधी दस्ता और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच रही हैं. घबराने की बात नहीं है. हम तहकीकात के बाद ज्यादा जानकारी देंगे. फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है. ब्लास्ट को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, देश विरोधी ताकतें ऐसा कर रही हैं. हम दोषियों को नहीं बख्शेंगे. मैं घटनास्थल पर जा रहा हूं.
लुधियाना की एक अदालत में गुरुवार को ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की आशंका है. ब्लास्ट लुधियाना जिला कोर्ट के परिसर की दूसरी मंजिल पर हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.#LudhianaCourtBlast #LudhianaCourt #Ludhiana #Punjab pic.twitter.com/bnpSIg8rPW
— ABP News (@ABPNews) December 23, 2021
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)