गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में पटाखे के गोदाम में आग लगने से एक की मौत हो गई और पांच अन्य बुरी तरह झुलस गए. समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, कादीपुर इंडस्ट्रियल इलाके में पटाखा गोदाम में एक सीएनजी कार खड़ी थी. जिसमें विस्फोट हुआ और आग लग गई. आग ने पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया. आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई. कार में आग लगने की वजह की जांच की जा रही है.