(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: गुजरात के पंचमहल में केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 2 मजदूरों की मौत
Gujrat News: कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस रेफ्रिजरेशन संयंत्र में धमाका हुआ है वह देश का सबसे बड़ा रेफ्रिजरेशन संयंत्र है
Gujrat Chemical Factory Blast: गुजरात के पंचमहल जिले के गोघाम्बा में गुजरात फ्लूरो केमिकल्स लिमिटेड कंपनी में आग लगने से 2 मजदूरों के मारे जाने की खबर मिल रही है. वहीं मिल रही जानकारी के अनुसार घायलों को नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट करने के साथ राहत और बचाव कार्य जारी है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यहां पर यह दुर्घटना तकरीबन सुबह 10 बजे एमपीआई 1 यूनिट के रेफ्रिजरेटिंग प्लांट के अंदर हुई थी. धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी.
जिले के एसपी ने मीडिया से बात करते हुए दो श्रमिकों की मौत की खबर की पुष्टी की है. वहीं उन्होंने घायलों के संख्या के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल उनके पास घायलों की पुष्ट संख्या नहीं है. हालांकि अभी तक करीब 14 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन अन्य श्रमिकों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | A fire broke out at Gujarat Fluoro Chemicals Ltd located at Ranjitnagar, Panchmahals following an explosion here. Two workers killed in the incident; the injured have been shifted to the hospital. pic.twitter.com/o71sHR0GFm
— ANI (@ANI) December 16, 2021
वहींं दुर्घटना के बाद जिले के नजदीकी फायर स्टेशन की सभी गाड़ियां को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जिला पुलिस ने आईनॉक्स के स्वामित्व वाली कंपनी जीएफएल के रंजीतनगर परिसर में लगभग पांच किलोमीटर दूर की अप्रोच रोड को ब्लॉक कर दिया है. कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस रेफ्रिजरेशन संयंत्र में धमाका हुआ है. वह देश का सबसे बड़ा रेफ्रिजरेशन संयंत्र है.
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 1989 में शुरू की गई इस साइट में चार बहुउद्देश्यीय संयंत्र हैं और यह विश्व स्तर पर फार्मास्युटिकल और एग्रोकेमिकल उद्योग में फ्लोरोस्पेशलिटी उत्पादों के लिए विविध रसायन विज्ञान को संभालने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित है। यह साइट रिसर्च और डेवलपमेंट प्रक्रिया के साथ स्केल-अप और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण क्षमताओं में आत्मनिर्भर है.
UP Election 2022: 'आकांक्षा पेटी' के जरिए जनता का मूड पता करने की तैयारी, ये है BJP का नया प्लान