Blast In Punjab Court: देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब पंजाब (Punjab) के लुधियाना जिला कोर्ट (Ludhiana District Court) के परिसर में ब्लास्ट (Blast) हुआ है. आज यानी गुरुवार को कोर्ट परिसर में ये धमाका हुआ. ब्लास्ट के बाद लोगों के बीच भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागते दिखे. इस ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. ब्लास्ट लुधियाना जिला कोर्ट (Ludhiana District Court) के परिसर की दूसरी मंजिल पर हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है.
लुधियाना जिला कोर्ट के परिसर में सेकंड फ्लोर पर वॉशरूम में ये ब्लास्ट हुआ है. बाथरूम के साथ ही रिकॉर्ड रूम था. बॉम्ब डिस्पोजल टीम और फॉरेंसिक स्क्वॉड टीम (Bomb Disposal Team And Forensic Squad) मौके पर पहुंच रही है. धमाके के बाद एरिया को सील कर दिया गया है.
लुधियाना पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुलर ने बताया, "इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. लुधियाना कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर रिकॉर्ड रूम के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई. चंडीगढ़ से बम निरोधक टीम और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. घबराने की जरूरत नहीं."
ब्लास्ट किस चीज का था ये अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है. हालांकि, वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ये बड़ा धमाका है. धमाके के वक्त कोर्ट में ज्यादा भीड़ नहीं थी, क्योंकि अभी कोर्ट में वकीलों की हड़ताल चल रही है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि पूरी छह मंजिला इमारत को हिला कर रख दिया.
ये भी पढ़ें-
Ludhiana Court Blast: लुधियाना कोर्ट की तीसरी मंजिल पर ब्लास्ट, 1 शख्स की मौत