Blinkit Unavailable: ब्लिंकिट से सामान मंगाने में हो रही दिक्कत? जानिए क्या है वजह
Blinkit News: पेमेंट स्ट्रक्चर में हुए हालिया बदलाव के बाद ब्लिंकिट (Blinkit) के डिलीवरी पार्टनर हड़ताल पर है. इसका सीधा खामियाजा ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है.
Blinkit Service Unavailable: फूड एग्रीगेटर जोमैटो (Zomato) के मालिकाना हक वाली ब्लिंकिट (Blinkit) के डिलीवरी पार्टनर 3 दिन से हड़ताल पर है. वह हाल ही में बदले गए डिलीवरी पार्टनर पेमेंट स्ट्रक्चर का विरोध कर रहे हैं. पेमेंट स्ट्रक्चर में हुए बदलाव के बाद अब उन्हें प्रति डिलीवरी का न्यूनतम शुल्क 15 रुपये मिलेगा, जोकि पहले 25 रुपये था. इसके चलते लगभग 100 से ज्यादा डार्क स्टोर बंद हो गए हैं.
इस हड़ताल के बाद से ग्राहकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से लोग ब्लिंकिट ऐप पर अपने ऑर्डर नहीं दे पा रहे हैं. एप पर एक नोट लिखा हुआ आ रहा है 'अधिक मांग के कारण, अस्थायी रूप से अनुपलब्ध'. इसपर अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर कर्मचारियों के साथ अन्याय करने के लिए ब्लिंकिट प्रबंधन की आलोचना की है. उनकी मांग है कि पुराने पेमेंट स्ट्रक्चर को वापल लाया जाए.
Blinkit के कुछ कर्मचारी आज मिलने आये
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 14, 2023
Blinkit अपने कर्मचारियों के साथ जो अन्याय कर रहा है वो ग़ैर क़ानूनी है
@letsblinkit मैनेजमेंट लाखों परिवारों की ज़िंदगी से खेल रहा है
ब्लिंकिट मैनेजमेंट को तुरंत पुराना पेमेंट लागू करना ही होगा
₹ 25 प्रति डिलीवरी से घटाकर ₹ 10-15…
मिनटों में सामान पहुंचाती है ऐप
पिछले साल, जोमैटो ने ब्लिंकिट (जिसे पहले ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था) को 550 मिलियन डॉलर में खरीदा था. इस ऐप के जरिए लोगों तक कुछ ही मिनटों में सामान पहुंचाया जाता है. कंपनी 10 मिनट के अंदर किराने के सामान से लेकर फल और सब्जियों की डिलीवरी कर देती है. इससे लोगों को सामान मंगाने में आसानी होती है. अब दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में ब्लिंकिट के ज्यादातर डार्क स्टोर तीन दिनों से बंद हैं.
ये भी पढ़ें:
'कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स का करना चाहिए सम्मान', भारत ने संयुक्त कार्यसमूह की पहली बैठक की मेजबानी की