जम्मू: जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र को जमीन तक पहुंचाने और आम लोगो के विकास में जुटी मोदी सरकार ने अब जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों का सम्मान व अनुदान और बढ़ाया है. हाल ही में वरिष्ठता सूची में जहां जनता द्वारा चुने गए ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरपर्सन्स को जगह मिलने के बाद अब उनका वेतन शुरु कर दिया है. साथ ही सरपंचों के वेतन में भी वृद्धी की है.


जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा जारी किए एक आदेश में कहा गया है कि दिसंबर के महीने से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के सभी चुने हुए सरपंचो का वेतन 2,500 रुपये से बढ़ा कर 3,000 रुपये कर दिया गया है. वहीं, एक और आदेश में हाल में चुने गए ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन का वेतन 13,000 रुपये तय किया गया है. इसके साथ ही इन चेयरमैनों को 500 रुपये टेलीफोन और 1500 रुपये यात्रा भत्ते के रूप में मिलेंगे.


गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पिछले साल नवंबर दिसंबर में जम्मू कश्मीर में पंचायतो के चुनाव हुए थे. इन चुनावो में 316 ब्लॉकों में 4,483 सरपंचों और 35,029 पंचों का चुनाव किया गया. इन चुनावों में 58,54,208 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.


वहीं इससे पहले पंचायत चुनाव 2011 में कराए गए थे. जिसमें 143 ब्लॉकों में 4,130 सरपंचों और 29,719 पंचो का चुनाव किया गया. इन चुनावों में 50,68,975 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2018 के पंचायती चुनावों में सभी मुख्य विपक्षी पार्टियों नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस ने बहिष्कार किया था. इन चुनावों में करीब 12 पंचायत घरों को आग के हवाले भी किया गया था.


ये भी पढ़ें


हरियाणा: फसलों को बर्बाद होता देख किसान की आंखों से निकले आंसू, कैमरे के सामने फफक-फफक कर रोया

बुलदंशहर: एक ही जमीन का दो बार मुआवजा देकर सरकार को लगाया था करोड़ों का चूना, आज कोर्ट सुनाएगी फैसला