नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के एक बड़े हिस्से में तकनीकी समस्या के चलते गुरूवार को मेट्रो के परिचालन में देरी हुई, अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने बताया कि द्वारका और राजीव चौक मेट्रो स्टेशनों के बीच सेवाएं प्रभावित हुई हैं और इसे बहाल किया जा रहा है.


अधिकारी ने बताया, ‘तकनीकी समस्या के कारण, जनकपुरी पश्चिम और द्वारका सेक्टर 21 स्टेशनों के बीच तथा नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और राजौरी गार्डन स्टेशनों के बीच अस्थायी रूप से मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलाई जा रही हैं .’डीमएआरसी ने कहा है कि जनकपुरी पश्चिम और कीर्ति नगर स्टेशनों के बीच एक ही लाइन पर आवागमन हो रहा है. बता दें कि ब्लू लाइन दिल्ली में जनकपुरी पश्चिम और नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक सिटी को जोड़ती है.


आज स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक साथ होने के चलते मेट्रो से काफी यात्रियों ने आवागमन करना उचित समझा लेकिन ब्लू लाइन मेट्रो पर आई खराबी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.


लाल किले से पीएम मोदी: 92 मिनट के भाषण में 75 दिन का दिया हिसाब, 5 साल का प्लान भी समझाया, पढ़ें- सभी बड़ी बातें


पीएम मोदी का लक्ष्य, हर तीन लोकसभा क्षेत्र के बीच होगा एक मेडिकल कॉलेज, 2 करोड़ बेघर परिवारों को मिलेगा मकान


PM मोदी ने किया सीडीएस का ऐलान, जानें क्या है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद


अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के कहा- अनुच्छेद-371 एच में बदलाव नहीं होगा


पाकिस्तान की तरफदारी में चीन की चालबाजी, कश्मीर पर UN सुरक्षा परिषद में चर्चा की मांग की