150 साल बाद दिखेगा नीला चांद, मौका चूकने वालों को करना होगा 10 साल तक इंतज़ार
अमेरिका के अलास्का, हवाई और कनाडा के उत्तरपश्चिमी हिस्से में ग्रहण शुरू से अंत तक दिखेगा. पूर्ण चंद्रग्रहण 77 मिनट तक रहेगा.
![150 साल बाद दिखेगा नीला चांद, मौका चूकने वालों को करना होगा 10 साल तक इंतज़ार ‘Blue moon’ will appear at the end of January 150 साल बाद दिखेगा नीला चांद, मौका चूकने वालों को करना होगा 10 साल तक इंतज़ार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/07212525/lunar-eclipse.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वॉशिंगटन: इस महीने यानी जनवरी 2018 की 31 तारीख को दुर्लभ पूर्ण चंद्रग्रहण होगा जिसमें महीने में दूसरी बार पूर्णिमा होगी. 'ब्ल्यू मून' और 'नीला चांद' कहलाने वाला यह नजारा 150 साल से ज्यादा समय बाद दिखाई देगा. यह 2018 का पहला ग्रहण होगा. भारतीय उपमहाद्वीप, पश्चिम एशिया और पूर्वी यूरोप में चांद उगने के दौरान पहले से ही ग्रहण लगा रहेगा.
उस समय प्रशांत महासागर चंद्रमा की सीध में होगा और ग्रहण आधी रात में होगा. मध्य और पूर्वी एशिया, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर हिस्से में शाम को आसमान में चंद्र ग्रहण का नजारा साफ-साफ दिखेगा.
अमेरिका के अलास्का, हवाई और कनाडा के उत्तरपश्चिमी हिस्से में ग्रहण शुरू से अंत तक दिखेगा. पूर्ण चंद्रग्रहण 77 मिनट तक रहेगा. 'स्पेस.कॉम' की ख़बर के अनुसार इस दौरान चंद्रमा का निचला हिस्सा ऊपरी हिस्से की तुलना में ज्यादा चमकीला दिखेगा.
इस साल के बाद अगली बार नीला चांद 31 दिसंबर, 2028 को फिर 31 जनवरी, 2037 को दिखेगा. दोनों ही बार पूर्ण चंद्रग्रहण होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)