Blue Origin Space Mission: Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस 20 जुलाई को अपने क्रू के साथ अंतरिक्ष की यात्रा पर जाने को लेकर तैयार हैं. बेजोस की इस यात्रा के लिए जिस रॉकेट का निर्माण किया गया है उसको बनाने वाली टीम में भारत की बेटी संजल गवांडे भी शामिल हैं. 30 वर्षीय संजल महाराष्ट्र के कल्याण में कोलसेवाड़ी क्षेत्र की रहने वाली हैं. संजल के पिता कल्याण-डोंबिवली नगर निगम से रिटायर्ड हैं. जबकी उनकी माताजी MTNL से रिटायर हुई हैं. संजल की मां ने बताया कि, उनकी बेटी की बचपन से ही अंतरिक्ष की दुनिया में रूचि थी.
मुंबई यूनिवर्सिटी से ली है मैकैनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री
इसके बाद वो विस्कोंसिन के फोन डू लाक स्थित मर्करी मरीन कंपनी में जॉब करने लगी जहां उन्होंने दो साल तक कार्य किया. यहां के बाद संजल ने कैलिफ़ोर्निया स्थित टोयोटा रेसिंग डिवेलपमेंट को ज्वाइन कर लिया. इसी दौरान संजल ने फ़्लाइंग लैसन लेना भी शुरू कर दिया और जून 2016 में विमान पाइलट का अपना लाइसेन्स भी प्राप्त किया.
NASA में नहीं मिल पाया था एड्मिशन
इसके बाद संजल गवांडे ने NASA में एड्मिशन के लिए अप्लाई किया. हालांकि सिटिजनशिप को लेकर किन्हीं तकनीकी कारणों से उनकी ऐप्लिकेशन मंज़ूर नहीं हो पाई थी. इसके बाद उन्होंने ब्लू ऑरिजिन में जॉब के लिए अप्लाई किया. यहां सिस्टम इंजिनियर के पद पर उनका सेलेक्शन हो गया और अब वो जेफ बेजोस और उनकी कंपनी के इस सपने को पूरा करने वाली टीम का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें
BSF Investiture Ceremony: गृहमंत्री बोले- भारत के बॉर्डर फेंसिंग में 2022 तक कोई गेप नहीं रहेगा
प्रियंका गांधी ने की अनीता यादव से मुलाकात, ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई थी अभद्रता