मुंबई: कंगना रनौत के घर पर भी बीएमसी की कार्रवाई हो सकती है. बीएमसी ने कंगना के खार वाले इलाके में बने फ्लैट को तोड़ने की इजाजत मांगी है. दरअसल दो साल पहले मुंबई महानगरपालिका ने कंगना रनौत को एक नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में कहा गया था कि घर में गलत तरीके से बदलाव किया गया है. इसमें नियमों का उल्लंघन किया गया है.
फ्लैट में आठ जगहों पर गलत तरीके से बदलाव किया गया- बीएमसी
तब उस समय कंगना रनौत ने सीटी सिविल कोर्ट में जाकर स्टे ऑर्डर ले लिया था. अब बीएमसी ने कैविएट फाइल किया है. बीएमसी ने कहा है कि स्टे ऑर्डर को रद्द किया जाए और हमें तोड़ने की इजाजत दी जाए. खार इलाके में कंगना रनौत का घर डीबी ब्रिज नाम की बिल्डिंग में पांचवी मंजिल पर है. इसमें आठ जगह पर बदलाव किए गए हैं. छज्जा और बालकनी में गलत तरीके से निर्माण की बात कही गई है. किचन के एरिया में किए गए बदलाव को भी गलत बताया गया है.
कंगना के ऑफिस में बीएमसी ने गिराया अवैध निर्माण
बता दें इससे पहले आज बीएमसी ने कंगना रनौत के मुंबई स्थित 'मणिकर्णिका फिल्म्ज' ऑफिस में अवैध निर्माण को गिरा दिया. बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी. हाईकोर्ट ने इस मामले में कल फिर सुनवाई करेगा. हाईकोर्ट ने कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को गिराने में इतनी जल्दबाजी करने के लिए बीएमसी से जवाब मांगा है. कल बीएमसी को इसका जवाब देना है.
मुंबई पहुंचकर कंगना ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
मुंबई पहुंचने के बाद कंगना ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला किया. ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है...कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़ के मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है. आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा.”
बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण तोड़ने पर रोक, उठाए BMC की कार्रवाई पर सवाल