महाराष्ट्र: शवों के पास कोरोना मरीजों के इलाज वाले वीडियो के बाद जागी BMC, नई गाइडलाइन जारी
शवों के पास में कोरोना मरीजों के इलाज वाले वीडियो के बाद BMC ने कड़ा कदम उठाया है.BMC ने नई गाइडलाइन जारी की है.
मुंबई: मुंबई के दो सरकारी अस्पतालों के कोरोना वार्ड में डेड बॉडी के बगल कोरोना मरीजों के इलाज का वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई महानगरपालिका ने शवों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. मुंबई महानगरपालिका ने एक नया सर्कुलर जारी कर तत्काल बीएमसी अस्पतालों को लागू करने को कहा है.
मुंबई महानगरपालिका के नए सर्कुलर के मुताबिक कोरोना वार्ड में मौत के बाद 30 मिनट के अंदर कोरोना मृत शरीर को वार्ड से हटाना जरूरी है. कोरोना से हुई मौत वाले शव को वार्ड से हटाकर शवगृह ले जाने वाले बीएमसी कर्मचारी को 1000 रुपए अनुदान मिलेगा. शव हटाने के लिए 2 कर्मचारियों की जरूरत होगी जिन्हें 500-500 रुपए यानी एक शव को हटाने के लिए 1000 रुपए अनुदान मिलेगा. शव हटाने वाले बीएमसी कर्मचारियों को को PPE (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) दिया जाएगा.
बता दें कि कुछ दिनों पहले मुंबई के सायन इलाके में स्थित लोकमान्य तिलक अस्पताल के कोरोना वार्ड की तस्वीरें सामने आई थी जिसमें दिख रहा है कि चार शवों को प्लास्टिक में लपेट कर रखा गया है और नजदीक में कोरोना मरीज का इलाज चल रहा था. मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद बीएमसी के स्वास्थ्य इलाके की पोल खुल गईं. बीएमसी ने सायन अस्पताल के डीन डॉक्टर प्रमोद इंगले को पद से हटा दिया था.
ये भी पढ़ें-
पहले तीन चोट पुहंचाने वाले बाउंसर्स और चौथी गेंद पर स्टीव स्मिथ को कर दूंगा आउट: शोएब अख्तर
Uttar Pradesh: 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का रिजल्ट आज, हाई कोर्ट ने दिया था अहम फैसला