मुंबई : हाल में संपन्न हुए मुंबई महानगर पालिका चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्यासी ने दावा किया था कि उसे खुद का वोट भी नहीं मिला था. इस दावे के साथ प्रत्याशी ने EVM पर संदेह जताया था. लेकिन, अब इस दावे की पोल खुल गई है. प्रत्यासी श्रीकांत सिरसाट अपने बयान से पलट भी गए हैं.


साकीनाका इलाके में आने वाले वार्ड क्रमांक 164 से उम्मीदवार थे


श्रीकांत सिरसाट मुंबई महानगरपालिका में साकीनाका इलाके में आने वाले वार्ड क्रमांक 164 से उम्मीदवार थे. श्रीकांत ने चुनाव परिणाम के बाद यह कहते हुए सनसनी मचा दी थी उन्हें उनका खुद का, उनकी पत्नी और करीबियों का वोट नहीं मिला. श्रीकांत ने ईवीएम मशीन में छेड़छाड़ का शक जताते हुए चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था.


श्रीकांत सिरसाट के दावे को ख़ारिज किया है और कहा है की उन्हें 44 वोट मिले


चुनाव आयोग ने श्रीकांत सिरसाट के दावे को ख़ारिज किया है और कहा है की उन्हें 44 वोट मिले हैं. श्रीकांत अब अपने बयान से पलट गए हैं. उनका कहना है की चुनाव अधिकारियों की सही जानकारी ना देने और कार्यकर्ताओं के गलत जानकारी के आधार पर उन्होंने बयान दिया था जिसपर उन्हें खेद है.


सिरसाट के बयान को उन पार्टियों ने खूब उछाला जो EVM पर शक जता रही है


श्रीकांत सिरसाट के बयान को उन पार्टियों ने खूब उछाला जो EVM पर शक जता रही है. श्रीकांत के दावे को आम आदमी पार्टी ने खूब उछाला, हालांकि श्रीकांत के अपने बयान से पलट जाने के बाद पार्टियों को मुँह की खानी पड़ रही है. श्रीकांत का कहना है की किसी भी पार्टी या नेता ने उनसे संपर्क नहीं किया. आम आदमी पार्टी पब्लिसिटी हासिल कर रही है.


11 वोट उस बूथ से मिले जिसमें सिरसाट का परिवार रहता है


चुनाव आयोग ने यह भी साफ़ किया की श्रीकांत को वार्ड क्रमांक 164 से कुल 44 वोट मिले. जिसमें 11 वोट उस बूथ से मिले जिसमें सिरसाट का परिवार रहता है. चुनाव आयोग ने बताया की सिरसाट का दावा बेबुनियाद है. उन्होंने शिकायत ईवीएम में छेड़छाड़ के शक को लेकर की थी ना की वोटो को लेकर.