BMC Election 2022: बीएमसी चुनावों की तैयारी शुरू हो गई हैं. महानगर पालिका ने प्रारंभिक तैयारियों के लिए योजना बनाना शुरू कर दिया है. वार्ड बढ़ने के साथ बूथ समेत चुनाव अधिकारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. चुनाव के लिए कर्मचारियों का तीन चरणों में प्रशिक्षण होगा. कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार महानगर पालिका चुनाव में 60 हज़ार कर्मचारी शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि इस बार पहले से 10 से 15 हज़ार अधिक कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में तैना किए जाएंगे.
इलेक्शन ड्यूटी में इस बार के बीएमसी चुनाव में गर्भवती महिलाएं शामिल नहीं होंगी. बता दें कि पिछले नगर निगम चुनाव में बीएमसी के 45 से 50 हजार कर्मचारी कार्यरत थे, लेकिन 2022 के चुनावों में यह संख्या बढ़ाई जाएगी. जिस वजह से कर्मचारियों की कुल संख्या लगभग 60 हज़ार तक पहुंच सकती है. कोरोना के संकट को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मियों को चुनाव कार्य में शामिल नहीं किया जायेगा.
इस बार राज्य सरकार ने नगर पालिका के 9 वार्ड बढ़ाने का निर्णय लिया है. वर्तमान में बीएमसी में वार्डों की संख्या 227 है, लेकिन आने वाले चुनाव में ये बड़कर 236 हो जाएगी. पिछले चुनाव की तुलना में 2022 के चुनाव में बूथों की संख्या 8,500 से बढ़ाकर 11000 की जाएगी. इसलिए चुनाव अधिकारियों समेत कर्मचारियों की संख्या उसी उद्देश्य के लिए बढ़ाई जाएगी.
महानगर पालिका द्वारा चुनाव के लिए नियुक्त कर्मचारियों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें पहले चरण में प्रारंभिक प्रशिक्षण, दूसरे चरण में विस्तृत प्रशिक्षण और फिर ईवीएम की हैंडलिंग शामिल होगी. नगरसेवकों की बढ़ती संख्या को लेकर अभी तक निगम को राज्य सरकार से आदेश नहीं मिले हैं. मुंबई में नए वार्डों का सीमांकन किया जाएगा. सभी वार्डों की सीमाएं फिर से नगर पालिका जनसंख्या के हिसाब से तय करेगी. इस संबंध में निर्देश मिलने के बाद यह कार्य किया जाएगा.