मुंबई: बीएमसी के अब तक के नतीजों और रुझानों से साफ हो गया गया है कि देश की सबसे अमीर महानगरपालिका पर शिवसेना की ही तूती बोलेगी. इस लड़ाई में बीजेपी सीधे तौर पर शिवसेना से हार रही है, लेकिन सीटों की संख्या के हिसाब से बढत होती दिख रही है.


इस चुनाव में कांग्रेस, एनसीपी के साथ-साथ एमएनएस के लिए भी अपनी कम होती रानीतिक हैसियत के अलावा कोई खुशखबरी नहीं है.


227 सदस्यीय बीएमसी में अब तक  207 सीटों के रुझान आए हैं जिसमें शिवसेना सबसे आगे है.


शिवेसना- 93


बीजेपी- 77


कांग्रेस -22


एनसीपी- 6


एमएनएस- 10


और अन्य- 7


आपको बता दें कि साल 2012 में हुए चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने साथ चुनाव लड़कर बीएमसी की सत्ता हासिल की थी. पिछली बार 227 सीटों में से शिवसेना ने 164 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 75 सीटें जीती, जबकि बीजेपी ने 63 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 31 सीटें जीती थी.


पिछली बार कांग्रेस को 52, एनसीपी को 13 और  एमएनएस को 28 सीटें मिलती थी. लेकिन इस बार इन पार्टियों के लिए नतीजे काफी बुरी खबर हैं.