मुंबई : बीएमसी यानि बृहन्मुंबई महानगर पालिका चुनाव में वोटों की गिनती अपने आखिरी चरण में है. 277 में से 225 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. शिवसेना को 84, बीजेपी को 81, कांग्रेस को 31, एनसीपी को 9, एमएनएस को 7 और अन्य को 14 सीटें मिली हैं. दो सीटों पर अभी गिनती जारी है.


बीएमसी में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. इन नतीजों में कांग्रेस, एनसीपी और एमएनएस के लिए बुरी खबर है. 227 सदस्यीय बीएमसी चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था. मुंबई के अलावा नौ अन्य महानगरपालिकाओं में भी चुनाव हुए थे.


कांग्रेस की करारी हार से साथ ही पार्टी की कलह भी बाहर आ गई है. संजय निरुपम ने मुंबई पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बीच बीजेपी और शिवसेना की बीच तनातनी जारी है.


यह भी पढ़ें : BMC : शिवसेना-बीजेपी की बल्ले-बल्ले, कांग्रेस, एनसीपी और एमएनएस का बुरा हाल


इस रूझानों के बाद वरिष्ठ शिवसेना नेता मनोहर जोशी ने कहा कि वे जीत को लेकर अाश्वस्त थे. इसके साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ आकर राजनीति नहीं कर सकते. इस बीच कांग्रेस की बुरी हार के बाद संजय निरुपम ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि कांग्रेस की अंर्तकलह की वजह से पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है.


यह भी पढ़ें : सोलापुर नगर निगम: अब तक के नतीजों में 5 सीटों पर ओवैसी की पार्टी का कब्जा


इस बीच यूपी में अपने भाषण में पीएम मोदी ने बीएमसी चुनावों का जिक्र कर दिया. उन्होंने कहा कि 'आज महाराष्ट्र के भी नतीजे आ रहे हैं, कांग्रेस नजर नहीं आ रही है.' इसके  साथ ही अलग-अलग स्थानों से बयान आ रहे हैं. शिवसेना और बीजेपी दोनों के ही कार्यकर्ता उत्साहित हैं. यहां तक कि मुंबई में बीजेपी दफ्तर के सामने बीजेपी और शिवसेना के समर्थकों में भिड़ंत की सूचना भी है.


यह भी पढ़ें : BMC Election Result: जानें- नतीजों में VIP उम्मीदवारों का क्या है हाल