BMC Election Update: बृन्हमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी बीच बीएमसी चुनाव की तारीखों को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. अब सवाल उठ रहा है कि बीएमसी (BMC) चुनाव इस साल अक्टूबर-नवंबर के बजाये 2023 की शुरुआत में हो सकते हैं. ये सवाल इसलिए उठा है कि क्योंकि मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार और उनकी टीम को फिलहाल गुजरात विधानसभा चुनाव में सूरत की 10 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आशीष शेलार अगर गुजरात विधानसभा चुनाव में व्यस्त रहेंगे तो इसका सीधा मतलब ये निकलता है कि बीएमसी चुनाव कुछ महीने आगे बढ़ सकता है. पिछले विधानसभा चुनाव में आशीष शेलार की टीम ने शानदार काम किया था जिसकी वजह से सूरत की अधिकतर सीट बीजेपी जीतने में कामयाब रही थी. शायद इसलिए शेलार की टीम को फिर जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बीजेपी और ठाकरे की शिवसेना में टक्कर
बीएमसी चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के बीच टक्कर मानी जा रही है. बीजेपी और सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना एकसाथ चुनाव में उतरेगी. मुंबई नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते मंगलवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से उद्धव ठाकरे की शिवसेना को गहरा घाव देने की बात कही थी. केंद्रीय गृह मंत्री ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला करते हुए उन पर राजनीतिक विश्वासघात का आरोप लगाया था.
अमित शाह ने साधा था निशाना
मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर गए अमित शाह (Amit Shah) ने पार्टी नेताओं से कहा था कि उन्हें बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में बीजेपी (BJP) को 227 में से 150 सीटों पर जीत सुनिश्चित करनी होगी. बीजेपी 2017 के चुनाव में 82 सीटें जीती थीं. अमित शाह ने कहा था कि, "अगर आप किसी को कहीं भी थप्पड़ मारेंगे, तो उसे चोट लगेगी. मुंबई में (शिवसेना को) चोट पहुंचाने का ये अवसर है."
ये भी पढ़ें-
BMC Election: 'बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना साथ लड़ेगी BMC चुनाव', देवेंद्र फडणवीस ने की घोषणा