मुंबई: अगले महीने होने वाले बीएमसी चुनावों को लेकर माहौल गरमाने लगा है. माहौल गरमाने के लिए एक दूसरे पर कार्टूनों से हमले किए जा रहे हैं.  इन कार्टूनों में कई ऐसे बेनामी कार्टून भी हैं जिनपर विवाद खड़ा हो सकता है.


बीएमसी चुनावों को लेकर तीखे हमले करते कार्टून सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. सबसे ज्यादा हमले कांग्रेस की ओर से किए गए हैं. 22 साल से धोखा नाम से बनाए गए एक कार्टून में दिखाया गया है कि बीएमसी पर 22 साल के शिवसेना के शासन में किस तरह सड़कों पर पानी भरता रहा, सड़कें गड्ढों में बदल गई और कचरे के धुएं से लोगों का जीना मुश्किल हो गया. दूसरी तरफ शिवसेना और बीजेपी के नेता पैसे लूट-लूट कर अपनी तिजोरियां भरते रहे.



एक और कार्टून में बीजेपी का बिना नाम लिए कमलाबाई नाम से एक महिला को ड़ांस करते हुए दिखाया गया है. वो कह रही है कि ‘’मैंने कुछ किया नहीं है, सिर्फ मोदी के नाम पर नाचती हूं.’’



एक और कार्टून में एक पालकी को उद्धव, एक तरफ और बीजेपी दूसरी तरफ ले जाती दिखाई दे रही है.


बीजेपी और शिवसेना के रिश्तों को लेकर भी कई कार्टून बनाए गए हैं. कांग्रेस के फेसबुक पेज पर पड़े कार्टून में दिखाया गया है कि बीजेपी ने शिवसेना के शेर यानी उद्धव को चुटकी में दबा रखा है, वहीं एक दूसरे कार्टून में शिवसेना के शेर को दहाड़ते और बीजेपी का पसीना निकलते दिखाया गया है.



कई कार्टून विवादास्पद भी हैं और इन्हें किसने बनाया है, ये भी पता नहीं है लेकिन ये सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से चल रहे हैं. बीएमसी चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन की संभावनाएं अभी खत्म नहीं हुई हैं. ऐसे में दोनों ही दलों का कोई नेता खुलकर नहीं बोल रहा लेकिन कार्टूनों के जरिए एक दूसरे पर हमले बोलने का क्रम जारी है.


पिछले 22 साल से बीएमसी पर बीजेपी-शिवसेना का कब्जा


बता दें कि बीएमसी के लिए 21 फरवरी को वोटिंग होनी है और 23 फरवरी को नतीजे आएंगे. बीजेपी-शिवसेना में साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए बातचीत फिलहाल जारी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी 50-50 के फॉर्मूले पर 105 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. पिछली बार भी शिवसेना और बीजेपी मिलकर लड़े थे और जीत दर्ज की थी.  पिछले 22 साल से बीएमसी पर बीजेपी- शिवसेना का कब्जा है.