नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए कल बड़ा दिन है. मंगलवार को बीएमसी के साथ पुणे और नागपुर में महानगरपालिका के लिए वोट डाले जाएंगे. इस बार का चुनाव इसलिए रोचक है क्योंकि शिवसेना-बीजेपी पहली बार अलग अलग लड़ रही है.


23 फरवरी को आएंगे नतीजे
बीएमसी पर अभी शिवसेना का कब्जा है. मुंबई में कल बीएमसी की 227 सीटों के लिए वोटिंग होगी. बीएमसी सहित महाराष्ट्र की 10 महानगरपालिकाओं में वोटिंग है. 23 फरवरी को आएंगे नतीजे.


देश की सबसे बड़ी महानगरपालिका
बीएमसी देश के सबसे बड़े बजट वाली महानगरपालिका है. इस अकेली महानगरपालिका का बजट ही 37 हजार करोड़ है. 24 वॉर्डों में 1.21 करोड़ वोटर हैं. बजट का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि गोवा, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम से भी ज्यादा बीएमसी का बजट है .
अभी क्या है स्थिति?

  • बीएमसी के 24 वॉर्ड में कुल 227 कॉरपोरेटर हैं

  • शिवेसना के पास 89

  • बीजेपी के पास 32

  • कांग्रेस के पास 51

  • एनसीपी के पास 14

  • एमएनसी के पास 28

  • अन्य 13


बीएमसी में पिछली बार 44.75 फीसदी वोटिंग हुई थी. पिछली बार के साझेदारी बीजेपी-शिवसेना के आमने-सामने आने से मुकाबला रोचक हो गया है.

क्या है तैयारी?
मुंबई में 7297 बूथ बनाए गए हैं इनमें 726 बूथ संवेदनशील हैं. सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. 40 हजार सुरक्षाकर्मी को लगाया गया है.


वोटिंग को बढ़ाना देने के लिए अनोखी पहल
पुणे में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए रेस्टरॉंट और कार की धुलाई में 10 से 15 फीसदी छूट का एलान किया गया. नागपुर में भी सरकारी कर्मचारी सफल चुनाव की तैयारी में जुटे हैं.