BMC Election Result: जानें- नतीजों में VIP उम्मीदवारों का क्या है हाल
महाराष्ट्र: मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है. यह एक ऐसा शहर है, जहां रोज हजारों लोग ख्वाब लिए इस उम्मीद से आते हैं कि एक दिन उनकी दुनिया बदल जाएगी. सपनों के इस शहर का हर पहलू निराला है. यहां एक तरफ ग्लैमर की चकाचौंध भी है और तो दूसरी तरफ यहां की सियासत भी खास है.
मुंबई के स्थानिय चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं. जहां कुछ सीटों के नतीजे घोषित भी किए जा चुके हैं. देश के सबसे अमीर महानगर निगम के इस चुनाव को मिनी विधानसभा कहा जाता है.
आइए आपको बताते हैं कि सपनों के शहर की सिसायत में किसने मारी बाजी
अमीर महानगर निगम के अमीर नेता
अब तक के नतीजों में महानगर निगम चुनाव के सबसे अमीर उम्मीदवार पराग शाह ने घाटकोपार सीट से चुनाव जीत लिया है. पराग ने बीजेपी के टिकट पर यह चुनाव लड़ा था.
नेता के रिश्तेदारों की जीत और हार
बीएमसी के इस चुनाव में कई नेताओं के रिश्तेदार भी अपना किस्मत आजमा रहे थे. जिसमें कुछ तो जीत मिली तो कुछ को हार का मुंह देखना पड़ा.
बीजेपी के सांसद किरीट सौमैया के बेटे नील सोमैया ने भी चुनाव जीत लिया है.
मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीश शेलार के भाई विनोद शेलार को हार वार्ड नंबर 51 की सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा.